Rajasthan Fire News: राजस्थान के अजमेर शहर में आज (रविवार) बड़ा हादसा हो गया. रेलवे स्टेशन के सामने ढाबे की रसोई में शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लग गई. कुछ मिनट में आग एलजी के सिलेंडर तक पहुंची. देखते- देखते सिलेंडर में एक के बाद एक ब्लास्ट होने लगे. आसपास के दो और ढाबे भी आग की चपेट में आ गए. गनीमत रही कि भीषण आग और सिलेंडर ब्लास्ट के बावजूद जनहानि नहीं हुई. बता दें कि हादसा शहर के सबसे व्यस्ततम मार्ग पर हुआ.


सिलेंडर ब्लास्ट की सूचना पाकर क्लॉक टावर पुलिस मौके पर पहुंची. आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड को बुलाया गया. फायर ब्रिगेड कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आगजनी की घटना में तीन दुकानों के दुकानदारों को लाखों का नुकसान हुआ. बाहर खड़ी बुलेट बाइक भी आग की चपेट में आ गई. आग लगने के बाद गैस सिलेंडर ब्लास्ट से बाजार में अफरा तफरी मच गई. दुकानों के बाहर खड़े वाहनों को तुरंत हटा लिया गया. दुकानदार दुकान छोड़कर बाहर आ गए.






सिलेंडर ब्लास्ट के बाद तेजी से भभकी आग


आपाधापी के माहौल में बाहर खड़ी बुलेट को नहीं हटाया जा सका. सिलेंडर ब्लास्ट के बाद आग तेजी से भभकने लगी. आग ने कुछ पलों में विकराल रूप ले लिया. फायर ब्रिगेड की आधा दर्जन से भी गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. दमकल कर्मचारियों ने घंटो मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.


आगजनी की घटना की जानकारी मिलने के बाद विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया. रेलवे स्टेशन के सामने की ओर दो दर्जन से अधिक रेस्टोरेंट और भोजनालय हैं. कुछ दूरी पर अजमेर के सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह है. रोज हजारों लोग दरगाह की जियारत के लिए आते हैं. जायरीन की इलाके में भारी भीड़ उमड़ती है. रेलवे स्टेशन के सामने से दरगाह जाने का भी रास्ता है.


Rajasthan: पार्क में मॉर्निंग वॉक के बीच लोगों से मिले CM भजनलाल शर्मा, गर्मी से बचने के दिए टिप्स!