Ajmer Gangrape Case: मां को नशीली चॉकलेट खिलाकर दलित युवती को उठा ले गए चार युवक, दिल्ली और जयपुर में किया गैंगरेप
Ajmer Gangrape: युवती ने अपने परिवार के साथ थाने पहुंचकर रिपोर्ट दी और आरोप लगाया है कि पिछले 3 अप्रैल को मंगल अपने दोस्त के साथ उसके घर आया और चॉकलेट के बहाने मां को नशीला पदार्थ खिला दिया.
![Ajmer Gangrape Case: मां को नशीली चॉकलेट खिलाकर दलित युवती को उठा ले गए चार युवक, दिल्ली और जयपुर में किया गैंगरेप Ajmer Gangrape Case: dalit girl kidnap from ajmer and gangraped in jaipour and delhi ann Ajmer Gangrape Case: मां को नशीली चॉकलेट खिलाकर दलित युवती को उठा ले गए चार युवक, दिल्ली और जयपुर में किया गैंगरेप](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/22/389c5da5ef5bdbca7332dbc650fc00b4_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Gangrape in Ajmer: राजस्थान की बेटियां न सड़क पर सुरक्षित हैं और न ही घर में. कानून-व्यवस्था की पोल खोलते हुए यहां वहशी दरिंदे बेखौफ होकर लड़कियों को हवस का शिकार बना रहे हैं. ऐसा ही एक मामला अजमेर जिले के किशनगढ़ में सामने आया है, जहां रहने वाली एक दलित युवती को चार युवकों ने गैंगरेप का शिकार बनाया है. पहले घर में मां को नशीला पदार्थ खिलाकर लड़की को गहने और नकदी सहित अपहरण कर ले गए. इसके बाद जयपुर और दिल्ली में कई बार गैंगरेप किया.
किशनगढ़ के गांधीनगर थाना प्रभारी शम्भू सिंह शेखावत ने बताया कि 24 साल की युवती ने अपने परिवार के साथ थाने पहुंचकर दी रिपोर्ट में आरोप लगाया है कि पिछले 3 अप्रैल को मंगल अपने दोस्त के साथ उसके घर आया और चॉकलेट के बहाने मां को नशीला पदार्थ खिला दिया. नशीली चॉकलेट खाने के बाद मां बेहोश हो गई तो उसे बहला-फुसलाकर गहने और नगदी सहित अपने साथ गाड़ी में दिल्ली ले गया. मंगल और उसके दोस्त हेमराज, गोपाल, रंगलाल ने जयपुर और दिल्ली में उसके साथ गैंगरेप किया.
पुलिस ने शुरू की जांच
पीड़िता ने आरोप लगाया कि पुलिस को बताने पर आरोपियों ने जान से मारने की धमकी दी. साथ ही जातिसूचक शब्दों से भी प्रताड़ित किया. बदमाशों के चंगुल से भागकर पीड़िता घर लौटी और परिवार के साथ किशनगढ़ के गांधीनगर पुलिस थाने पहुंचकर आपबीती बताई. पीड़िता की रिपोर्ट पर पुलिस ने चारों नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. मामले की जांच पुलिस उपाधीक्षक लोकेंद्र दादरवाल को सौंपी गई है.
ये भी पढ़ें-
उदयपुर में अब एक टिकट पर पर्यटन स्थलों की होगी सैर, नहीं बदलने पड़ेंगे वाहन, प्रशासन ने लिया फैसला
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)