Ajmer Crime News: साथ अस्पताल पहुंचे भाई को फिल्म देखने भेजा, फिर नशीला पदार्थ खिलाकर युवती से किया रेप
JLN अस्पताल में भर्ती युवती से नशीला पदार्थ खिलाकर रेप की घटना सामने आई है. चौंकाने वाली बात यह है कि इस घटना का आरोप अस्पताल में ही मौजूद है .
![Ajmer Crime News: साथ अस्पताल पहुंचे भाई को फिल्म देखने भेजा, फिर नशीला पदार्थ खिलाकर युवती से किया रेप Ajmer girl raped by feeding her intoxicants in JLN Hospital ann Ajmer Crime News: साथ अस्पताल पहुंचे भाई को फिल्म देखने भेजा, फिर नशीला पदार्थ खिलाकर युवती से किया रेप](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/14/8db72a2990a27342aef5bdb537768cd0_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ajmer Crime News: अजमेर संभाग के सबसे बड़े JLN अस्पताल में भर्ती युवती से नशीला पदार्थ खिलाकर रेप की घटना सामने आई है. चौंकाने वाली बात यह है कि इस घटना का आरोप अस्पताल में ही मौजूद है. स्थाई नर्सिंग कर्मी पर लगाया गया है आरोपी ने पीड़िता के साथ आए उसके भाई को फ़िल्म देखने के लिए भेज दिया और उसके साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया. मामले में देर रात पीड़िता के परिजनों ने कोतवाली थाने में मामला दर्ज करवाया है. शिकायत मिलने पर पुलिस उपाधीक्षक छवी शर्मा की ओर से देर रात अस्पताल का मौका मुआयना किया गया. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
अस्पताल में दिया घटना को अंजाम
पुलिस के अनुसार रामगंज थाना क्षेत्र में रहने वाली 23 वर्षीय युवती को तकलीफ होने पर सोमवार को अपने मौसी के लड़के के साथ उपचार के लिए संभाग के सबसे बड़े जेएलएन अस्पताल में पहुंची. अस्पताल में युवती की मुलाकात उसके पूर्व में परिचित अस्थाई नर्सिंग कर्मी राजेश से हुई.
राजेश ने युवती के भाई को फिल्म देखने के लिए के भेज दिया और युवती के इलाज के जिम्मेदारी ले ली. पीड़िता व उसके परिजनों के अनुसार नर्सिंग कर्मी राजेश ने आपातकालीन इकाई में भर्ती करने के बाद उसको ड्रिप लगा दी. इस दौरान उसे नशीली दवा दे दी. बाद में आरोपी नर्सिंग कर्मी ने बेहोशी की हालत में उसके साथ बलात्कार की वारदात को अंजाम दिया.
जांच में जुटी पुलिस
सोमवार देर रात मिली शिकायत पर पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल करवाया और आरोपी नर्सिंग कर्मी राजेश को हिरासत में ले लिया. पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी है. सूचना मिलने पर देर रात उत्तर पुलिस उपाधीक्षक छवी शर्मा भी जेएलएन अस्पताल पहुंची और घटना की जानकारी लेते हुए मौका मुआयना किया गया.
मीडिया से बातचीत में सीओ छवी शर्मा ने बताया कि 23 वर्षीय युवती इलाज के लिए अस्पताल आई थी. जहां उसके साथ बलात्कार की वारदात को अंजाम दिया गया . मामले में परिजनों ने शिकायत दी है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. बताया जा रहा है कि आरोपी द्वारा दुष्कर्म की घटना अस्पताल परिसर में दी गई है. हालांकि पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
युवती को उसके भाई द्वारा घर ले जाया गया और जब वह घर पहुंची तो परिवार द्वारा उससे पूछताछ की गई. इस दौरान युवती ने अपने परिवार को अपने साथ भी आपबीती सुनाई और इस बीच उसके कपड़े भी अस्त-व्यस्त थे इस बात की सूचना पर पीड़ित परिवार ने इस मामले में पुलिस जानकारी जुटा रही है
कोतवाली थाने में युवती के परिजनों द्वारा मुकदमा दर्ज करवाने के बाद मामले की जांच सिविल लाइंस थाना अधिकारी अरविंद चारण को जांच सौंपी गई है. थानाधिकारी अरविंद चारण मामले की जांच में जुटे हैं. प्रारंभिक जांच में घटनास्थल को लेकर संशय है. अव्वल तो घटनास्थल जेएलएन अस्पताल परिसर है लेकिन पुलिस को संदेह है कि अस्पताल के पास आरोपी राजेश का कमरा भी है. आरोपी पीड़िता को एक्स-रे और विभिन्न जांच कराने के नाम पर भी लेकर गया था. पुलिस पीड़िता के होश में आने के बाद वह अस्पताल के सीसीटीवी व घटनास्थल की तस्दीक का प्रयास करेगी.
यह भी पढ़ें: Rajasthan Weather: राजस्थान में प्री-मानसून में जमकर बरसे बादल, 2 साल बाद नदियों में दिखा पानी
Kota News: Nupur Sharma के आपत्तिजनक बयान पर कोटा में BJP पार्षद ने दिया इस्तीफा, लगाया ये आरोप
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)