Ajmer: कच्छा-बनियान में दिखे होटल स्टाफ तो IAS-IPS अधिकारियों ने पीटा, जांच के बाद सस्पेंड
Rajasthan News: राजस्थान में एक आईपीएस और आईएएस अधिकारी को निलंबित किया गया है. ये दोनों अधिकारी हाइवे पर स्थित एक होटल में रुकने गए थे, जहां उन्होंने होटल स्टाफ के साथ बदतमीजी की.
Ajmer Crime News: जयपुर-अजमेर हाइवे (Jaipur-Ajmer Highway) पर स्थित एक होटल के स्टाफ के साथ मारपीट मामले में आईपीएस (IPS) अधिकारी सुशील कुमार विश्नोई और आईएएस (IAS) गिरधर को निलंबित कर दिया गया है. इन कर्मचारियों से केवल इसलिए मारपीट की गई थी क्योंकि वे कच्छा-बनियान पहने हुए थे. यह घटना किशनगढ़ के गेगल थाना क्षेत्र के मकराना राज होटल में रविवार देर रात हुई है.
बताया जा रहा है कि कर्मचारी होटल के पास बने कमरे के बाहर बैठे थे. होटल कर्मचारी कच्छा और बनियान में बैठे थे. यह देख आईपीएस अधिकारी भड़क उठे उन्होंने होटल कर्मचारियों से कहा कि ऐसे कैसे बैठे हैं. एक कर्मचारी ने कहा कि सर गर्मी है इसलिए ऐसे ही बैठेंगे. बस इतना कहते ही आईपीएस अधिकारी सुशील कुमार विश्नोई आवेश में आ गए और होटल कर्मचारी के साथ मारपीट करने लगे. यह देख अन्य कर्मचारी दौड़कर वहां पर पहुंचे. उन्होंने सादे कपड़े में आए आईपीएस अधिकारी को मौके से भगाया.
होटल के सीसीटीवी में कैद हुई घटना
आईपीएस अधिकारी ने भी वर्दी का रौब दिखाते हुए गेगल थाने से पुलिस की गाड़ी बुलाई और पुलिस की मौजूदगी में होटल पर काम करने वाले कर्मचारियों के साथ बेरहमी से मारपीट की. यह घटना होटल में लगे सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई. मामले की गंभीरता को देखते हुए डीजीपी उमेश मिश्रा ने आईपीएस सुशील कुमार विश्नोई के खिलाफ विजिलेंस जांच के आदेश दिए हैं. थाने के एसआई रुपाराम गौतम और मुकेश यादव समेत तीन पुलिसकर्मी को लाइन हाजिर किया गया है.
घटना से राजपूत समाज नाराज
तीनों पुलिसकर्मियों ने आईपीएस और उनके साथियों के साथ मिलकर होटल कर्मचारियों के साथ मारपीट की थी. वहीं इस पूरे घटना के बाद राजपूत समाज नाराज है. होटल मालिक महेंद्र सिंह ने आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेंद्र सिंह राठौड़ से मुलाकात कर दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की है. इस मामले में आईपीएस सुशील कुमार के साथ आईएएस गिरधर भी शामिल बताए गए थे. दोनों को निलंबित कर दिया गया है.