Ajmer Industrial Training Institute Admission 2022 Last Date Today: अजमेर (Ajmer) के आईटीआई में प्रवेश के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट आ गई है. वे कैंडिडेट्स जो अभी तक आवेदन (Ajmer ITI Admission 2022) न कर पाएं हों वे आज के आज अप्लाई कर सकते हैं. राज्य सरकार ने प्रवेश के लिए अंतिम तिथि 8 जुलाई 2022 निर्धारित की है. अजमेर (Ajmer ITI Admission) के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान माखुपुरा के उपाचार्य शैलेंद्र माथुर ने बताया कि संस्थान में सत्र 2022-23 व 2022-24 में विविध एनसीवीटी एवं एससीवीटी व्यवसायों में प्रवेश प्रक्रिया जारी है.


इस वेबसाइट से करें अप्लाई -
वे कैंडिडेट्स जो अजमेर आईटीआई में प्रवेश के लिए इच्छुक हों, वे राजस्थान सरकार के एकीकृत एसएसओ पोर्टल अथवा ई-मित्र कियोस्क के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की अंतिम तिथि आज यानी 8 जुलाई है. प्रवेश के लिए अभ्यर्थी की उम्र 14 साल या उससे अधिक होनी चाहिए. महिलाओं के लिए प्रशिक्षण निःशुल्क है. महिलाओं को किसी प्रकार की फीस नहीं देनी है.


किन कोर्सेस में मिलेगा एडमिशन –
आईटीआई की प्रवेश प्रभारी एवं समूह अनुदेशक गामिनी शर्मा ने बताया कि राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान माखुपुरा में एनसीवीटी के 20 एवं एससीवीटी के 4 व्यवसायों में प्रवेश होना प्रस्तावित है. कौशलता के प्रति इच्छुक एवं ड्रॉप आउट अभ्यार्थियों के लिए रोजगार अथवा स्वरोजगार के क्षेत्र में प्रशिक्षण प्राप्त करने का यह सुनहरा अवसर है. इसलिए जो कैंडिडेट्स एडमिशन लेन के इच्छुक हों, वे और देर न करें. आज के बाद उनको आवेदन का मौका फिर नहीं मिलेगा.


यह भी पढ़ें:


JMI Offline Classes: जामिया में इस तारीख से शुरू होंगी ऑफलाइन क्लासेस, फर्स्ट ईयर के स्टूडेंट्स को अभी करना होगा और इंतजार 


JMI Academic Calendar: जामिया ने यूजी और पीजी फर्स्ट ईयर के लिए जारी किया एकेडमिक कैलेंडर, इस तारीख से शुरू होंगी क्लासेस 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI