Ajmer News: महंगाई के दौर में पेट्रोल पदार्थों की चोरी कर मिलावट का काला कारोबार किया जा रहा है. राजस्थान के अजमेर में रसद विभाग (Logistics Department) की टीम ने ऐसे ही एक अवैध कारोबार का खुलासा किया है. टीम ने टैंकरों से चुराकर मिलावटी पेट्रोलियम पदार्थ का जखीरा पकड़ा है. मौके पर कार्रवाई करते हुए सामान जब्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.


विभाग ने पेट्रोलियम नियम उल्लंघन (Petroleum Rule Violation) का मामला दर्ज कर कार्रवाई की है. अजमेर जिला रसद अधिकारी विनय कुमार शर्मा के मुताबिक विभाग की जिला टीम ने जवाजा थाना क्षेत्र के शिवनगरी गांव (Shivnagri Village) में दबिश दी. वहां टैंकरों से पेट्रोलियम पदार्थ की चोरी करने के बाद मिलावटी पेट्रोलियम पदार्थ तैयार कर बेचने का कारोबार पकड़ा.


टीम ने जब्त किया केमिकल और अन्य सामान


बता दें कि मौके पर डीजल से भरे टैंकर समेत जुगाड़, मिलावट के केमिकल और अन्य सामान जब्त कर पेट्रोलियम नियम उल्लंघन का मामला बनाया. कार्रवाई के दौरान शिवनगरी में मदन सिंह पुत्र किशन सिंह और मांगीदास पुत्र नाथूदास मौके पर मिले. मदनसिंह जुगाड़ यंत्र लोहे की रॉड और वायर से तेल कंपनियों से आने वाले पेट्रोलियम टैंकरों से अवैध रूप से पेट्रोलियम पदार्थ निकालता था.


थिनर इत्यादि केमिकल्स मिलाकर आर्थिक लाभ के उद्देश्य से बेच रहा था. विभाग की जांच में सामने आया कि पेट्रोल पदार्थ 80 रुपए प्रति लीटर में खरीदकर 85 रुपए प्रति लीटर में बेचा जा रहा था.


799 लीटर पेट्रोल, 30 लीटर थिनर समेत ये सामान जब्त


विभाग की कार्रवाई के दौरान टैंकर चालक मांगीदास मौके पर मिला. विभाग ने टैंकर जब्त कर जवाजा थाने में रखवाया है. इसके अलावा मदन सिंह के पास 250 लीटर डीजल, 799 लीटर पेट्रोल, 30 लीटर थिनर, 10 ड्रम, 13 प्लास्टिक जरीकेन, 8 लोहे की छड़ें, 3 लोहे के तार, 3 माप, 1 प्लास्टिक कीप, प्लास्टिक बोतलें और गेज इत्यादि सामान मिला, जिसे जब्त कर लिया है.


पेट्रोलियम नियम उल्लंघन का केस दर्ज


रसद विभाग की टीम ने मौके से सामग्री जब्त करने के साथ ही पेट्रोलियम नियम उल्लंघन करने का मामला दर्ज किया है. आदेश 2005 के अनुसार ईसी एक्ट 1955 के तहत कार्रवाई की गई है. जांच दल में जिला रसद अधिकारी विनय कुमार शर्मा, एचपीसीए अजमेर के ऑपरेशन मैनेजर राजीव सरावगी, प्रवर्तन अधिकारी अब्दुल सादिक, प्रवर्तन निरीक्षक योगेश कुमार मिश्रा, खान मोहम्मद, अंकुश अग्रवाल और अन्य अधिकारी मौजूद रहे. 


ये भी पढ़ें: Mission 2023: सीएम गहलोत के गढ़ से ओवैसी की हुंकार, बोले- 'न्याय हासिल करने के लिए राजनीति में शामिल हों मुसलमान'