Ajmer News: ब्यावर नगर परिषद में बीजेपी में गुटबाजी!, उपसभापति ने सभापति पर लगाए गंभीर आरोप
Ajmer News: ब्यावर नगर परिषद के उपसभापति रिखबचंद खटोड़ ने आरोप लगाया कि ब्यावर नगर परिषद में भ्रष्टाचार का बोलबाला है. यह भ्रष्टाचार परिषद और शहर के विकास को दीमक की तरह खत्म कर रहा है.
Ajmer News: राजस्थान (Rajasthan) बीजेपी में पनपी गुटबाजी का असर निचले स्तर तक भी दिखाई देने लगा है. यहां ब्यावर नगर परिषद (Beawar Municipal Council) में आयुक्त और कर्मचारी का विवाद शांत होते ही एक नया मामला सामने आ गया है. अब परिषद की सत्ता में काबिज बीजेपी (BJP) के बोर्ड में कलह शुरू हो गई है. उपसभापति रिखबचंद खटोड़ ने अपनी ही पार्टी के सभापति नरेश कनौजिया पर गंभीर आरोप लगाते हुए निशाना साधा है. उपसभापति के इन आरोपों से बीजेपी पार्षद दल में असंतोष सामने आया है. वहीं सभापति ने इन आरोपों को नकारते हुए पार्टी में पनप रही गुटबाजी से इंकार किया है.
उपसभापति खटोड़ ने सभापति कनौजिया की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि ब्यावर नगर परिषद में भ्रष्टाचार का बोलबाला है. यह भ्रष्टाचार परिषद और शहर के विकास को दीमक की तरह खत्म कर रहा है. उपसभापति ने सभापति को टारगेट करते हुए आरोप लगाया कि यदि जनप्रतिनिधि वार्डों में विकास की बात करते हैं तो उन्हें जवाब मिलता है कि बजट नहीं है. कभी बोलते हैं कि सरकार अपनी नहीं है. ढाई साल में न तो समितियां बनी हैं और न ही सभा की मीटिंग होती है. सभापति ने कभी पार्षदों की मीटिंग नहीं ली.
भ्रष्टाचार के आरोप पर ये बोले सभापति नरेश कनौजिया
उन्होंने कहा कि बीजेपी बोर्ड के ढाई साल में वार्डों में लाइटों का काम पूरा नहीं हुआ. सीवरेज का काम भी अधूरा है. शहर में सफाई भी नहीं होती है. इस मामले को लेकर एबीपी न्यूज़ ने ब्यावर नगर परिषद सभापति नरेश कनौजिया से बात की तो उन्होंने कहा कि उपसभापति या दूसरे किसी पार्षद से कोई विवाद नहीं है और न ही पार्टी में कोई असंतोष है. इतने लंबे समय तक परिषद में आयुक्त नहीं थे तो मिटिंग समय पर नहीं हो पाई. भ्रष्टाचार के आरोप लगाना आजकल आम बात हो गई है. उन्होंने कहा, "मैं अपना काम पूरी जिम्मेदारी के साथ कर रहा हूं."
ये भी पढ़ें-
Bharatpur News: बीजेपी जिला प्रमुख जगत सिंह ने दिया विवादित बयान, पेयजल परियोजना अधिकारी को दी धमकी