Ajmer Suicide Case: राजस्थान के अजमेर जिले में आत्महत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां कथित तौर पर ननद के परेशान करने के बाद एक विवाहिता ने मंगलवार रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने बताया कि घटना के बारे में बुधवार सुबह जानकारी मिली. जानकारी के मुताबिक महिला के पति का काम के सिलसिले से अफ्रीका जाने का था लेकिन उससे पहले ही पत्नी ने सुसाइड कर ली.


पुलिस ने बताया कि पंचशील नगर निवासी मन्नत (27) ने अपने कमरे में फांसी लगा ली. उसने अपने सुसाइड नोट में अपने इस कदम के लिए अपने पति की बहन भारती को जिम्मेदार ठहराया है. मन्नत ने सुसाइड नोट में आरोप लगाते हुए लिखा कि भारती उसे परेशान करती थी और इसी वजह से वह ये कदम उठाने जा रही है. पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. 


अलग कमरे में थे पति
पुलिस के मुताबिक प्राथमिक जांच में पता चला कि मन्नत के पति कुछ दिनों बाद नौकरी के लिए दक्षिण अफ्रीका जाने वाले थे. वहीं इससे पहले ही उनकी पत्नी ने आत्महत्या कर ली. पुलिस ने बताया कि मन्नत के पति घटना के वक्त वह भी घर में मौजूद थे लेकिन वह अलग कमरे में थे. हालांकि पुलिस इस पूरे मामले की तहकीकात कर रही है. सुसाइड नोट में ननद भारती का नाम शामिल होने के बाद पुलिस भारती पर एक्शन लेगी.


सुबह देर तक नहीं खुला दरवाजा
पुलिस की मानें तो जब सुबह देर तक मन्नत के कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो परिवार के सदस्यों को हैरानी हुई. इसके बाद परिवार के लोगों ने मन्नत के माता-पिता और पुलिस को सूचित किया, जिसके बाद मामला सामने आया. पुलिस ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है.


ये भी पढ़ें


Watch: घर में पैंथर के घुसने से घंटों दहशत में रहा परिवार, वन विभाग ने रेस्क्यू किया