Ajmer News: राजस्थान के अजमेर निवासी श्रीधर चंदन (Sridhar Chandan) की कामयाबी से देश प्रदेश का नाम रोशन हुआ है. प्रदेश के लाल को गूगल में 3.30 करोड़ रुपए सालाना पैकेज (Google package) की नौकरी मिली है. अजमेर का बेटा गूगल में सीनियर ग्रुप इंजीनियर के पद पर काम करेगा. अभी श्रीधर न्यूयॉर्क की कंपनी ब्लूमबर्ग में इंजीनियर के पद पर तैनात हैं. श्रीधर का जन्म 31 दिसंबर 1985 को अजमेर के जवाहरलाल नेहरू सरकारी अस्पताल में हुआ था. उन्होंने अजमेर के सेंट पॉल स्कूल से पढ़ाई शुरू की फिर आदर्श स्कूल में 12वीं करने के बाद एआईईईई में सिलेक्शन हो गया.
बेटे ने पिता के संघर्ष को किया सफल
श्रीधर पढ़ाई में कड़ी मेहनत कर मिशन को पूरा करने की कोशिश करते थे. छुट्टी, खेल कूद में समय खराब ना कर ज्यादा वक्त पढ़ाई में लगाते थे. श्रीधर के माता पिता बेटे की कामयाबी से बेहद खुश हैं. पुराने दिनों को याद करते हुए पिता बताते हैं, "मेरे पिता की मौत उस वक्त हो गई थी जब मैं करीब डेढ़ साल का था. 12 साल की उम्र में मैंने लकड़ी के कोयली की टाल पर काम किया. बाद में इंजीनियरिंग की पढ़ाई की और मोरबी, सूरतगढ़, गंगानगर में नौकरी. साल 1976 में सिंचाई विभाग में बतौर इंजीनियर की नौकरी लगी."
बेटे की कामयाबी से फूले नहीं समा रहे पिता का कहना है उनका संघर्ष सफल हो गया. श्रीधर के बड़े भाई ने कहा कि बचपन से ही पढ़ाई में काफी मेहनत करता था और छोटे भाई की कामयाबी से बहुत खुशी मिली है.