Ajmer News: अजमेर में पढ़ने वाले इंजीनियरिंग छात्र के कन्हैया लाल हत्याकांड के समर्थन में पोस्ट की खबर पुलिस जांच में फर्जी निकली. पुलिस ने बयान जारी कर बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे मैसेज में बताया गया कि जम्मू कश्मीर के स्टूडेंट वाहिद मुश्ताक ने व्हाट्सएप स्टेटस में आपत्तिजनक मैसेज लगाया था. जिसे सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा था. इस बारे  जो मुश्तात से पुलिस ने बात की तो उसने बताया कि उसे बदनाम करने की नीयत से किसी ने उसके नाम से गलत पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल करवाई है.


पुलिस की तरफ से आगे कहा गया कि वाहिद मुश्ताक ने बताया कि उसके बाद कल से ही इस बारे में मुलाकात करने वालों ने बताया कि मीडिया में गलत मैसेज वायरल हो रहा है. उसने बताया कि मेरे पिता जम्मू कश्मीर पुलिस में है और वे खुद इस तरह के पोस्ट के खिलाफ है.


इससे पहले, अजमेर के बड़लिया इंजीनियरिंग कॉलेज के कश्मीरी छात्र पर उदयपुर कन्हैया लाल की हत्याकांड का समर्थन करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट वायरल करने का आरोप लगा था. इस मामले को लेकर सोशल मीडिया पोस्ट के आधार पर आदर्श नगर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी थी.  


ABVP ने जताया विरोध
इधर, अजमेर के एडिशनल एसपी विकास सांगवान ने इस मामले में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि बडलिया इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ने वाला सिविल इंजीनियरिंग विभाग के तृतीय वर्ष के कश्मीरी छात्र वाहिद मुस्ताक के नाम से सोशल मीडिया के विभिन्न माध्यम से उदयपुर कन्हैया लाल हत्याकांड के आरोपी के समर्थन में आपत्तिजनक मैसेज वायरल करने की बात सामने आई. इस आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर कॉलेज प्रशासन के साथ ही अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने भी अपना विरोध जताया और इसकी जानकारी पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने गहनता से पड़ताल की तो कॉलेज के छात्र वाहिद की जानकारी कश्मीर में होने की मिली जहां वह अपनी पढ़ाई कर रहा है.


ये भी पढ़ें


LPG Price Hike: घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़े, जानिए- राजस्थान में कितनी हुई कीमत


Petrol-Diesel Price Today: आज पेट्रोल-डीजल के दाम में कितना हुआ बदलाव? जानें- दिल्ली सहित इन राज्यों के प्रमुख शहरों में तेल के ताजा रेट