Ajmer Shades of Covid Painting Exhibition: राजस्थान (Rajasthan) के अजमेर (Ajmer) में एक अनोखी पेंटिंग एग्जीबिशन शुरू हुई है, जिसमें बच्चों ने कोरोना काल के कई चित्रों को उकेरा है. डिजिटल बाल मेला की ओर से राजकीय संग्रहालय में शेड्स ऑफ कोविड पेंटिंग एग्जिबिशन (Shades of Covid Painting Exhibition) लगाई गई है. महापौर ब्रजलता हाड़ा (Mayor Brajlata Hada) और उप महापौर नीरज जैन ने इस एग्जीबिशन का उद्घाटन किया. साथ ही प्रदर्शनी के लिए बच्चों को शुभकामनाएं दी और इस प्रयास को सराहा. गौरतलब है कि इस एग्जीबिशन के सभी कलाकार बच्चे हैं.


डिजिटल बाल मेला ने प्रदर्शनी के उद्घाटन समारोह में पिछले दिनों जयपुर के हवा महल में आयोजित लाइव पेंटिंग के विजेताओं को पुरस्कृत किया. पेंटिंग प्रतियोगिता में राधिका व्यास को 11 हजार, सिद्धिका जैन को 5,100 और शुभ शर्मा को 1,100 रुपये का पुरस्कार प्रदान किया. लायबा साजिद, यशवी लीला, वृत्ति अग्रवाल, पलक हसनानी और यशवंत कुमावत को सांत्वना पुरस्कार दिया.


ये भी पढे़ं- Rajasthan Agniveer Bharti Rally 2022: राजस्थान के तीन जिलों में इस तारीख से आयोजित होगी सेना भर्ती रैली, ये है तैयारी


लोगों से एग्जिविशन को आवश्य देखने की अपील


महापौर ब्रजलता हाड़ा ने फ्यूचर सोसायटी की ओर से आयोजित इवेंट की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह की एग्जीबिशन से बच्चों की कला को प्रदर्शन करने का बड़ा अवसर मिला है. डिजिटल तरीके से शुरू किया यह कैंपेन अनोखा प्रयास है. उप महापौर नीरज जैन ने कहा कि इस इवेंट से बच्चों की छुपी हुई प्रतिभा को प्रदर्शित करने का अवसर मिला है. जैन ने पेंटिंग बनाने वाले बच्चों की प्रशंसा करते हुए अजमेरवासियों से अपील की है कि वे शेड्स ऑफ कोविड पेंटिंग एग्जीबिशन आवश्य देखें.


20 अगस्त तक रहेगी प्रदर्शनी 


कार्यक्रम का संचालन प्रिया शर्मा ने किया. बाल मेला की जाह्नवी शर्मा ने अतिथियों को एक-एक पेंटिंग के बारे में विस्तार से जानकारी दी. कार्यक्रम में राजकीय संग्रहालय के अधीक्षक सुनील जोशी, क्लासमेट प्रबंधक उमेश सर्राफ, फ्यूचर सोसायटी संरक्षक सुशील शर्मा और दूसरे गणमान्य लोग मौजूद रहे. अजमेर के म्यूजियम में यह प्रदर्शनी 20 अगस्त तक रहेगी. प्रदर्शनी में देश भर के बच्चों की कोरोना काल के अनुभवों पर आधारित 100 पेंटिंग्स को विशेष रूप से प्रदर्शित किया है. कोरोना काल में बच्चों ने अपने अनुभवों से जो कुछ सीखा, उन्हीं भावनाओं को रंगों में उकेरा है.


ये भी पढे़ं- Rajasthan: 37 ठिकानों पर तीसरे दिन भी जारी रही IT की कार्रवाई, 70 करोड़ का काला धन मिलने का अनुमान