Ajmer Crime News: राजस्थान के अजमेर जिले में पुलिस ने प्रेमिका की फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर रुपयों की मांग करने वाले युवक को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी ने युवती से पांच हजार रुपये लिये थे और फर्जी इंस्ट्राग्राम आईडी के जरिये 26000 रुपये की मांग कर रहा था. युवती ने बात अपने प्रेमी मकबूल ऊर्फ मुकुल को बताई तो उसने पुलिस में मामला दर्ज नहीं करने की सलाह दी और कहा कि इस मामलें में पुलिस कुछ नहीं कर सकती, क्योंकि इंस्ट्राग्राम अमेरिका से संचालित होता है. 


फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर ब्लैकमेल करने का आरोप  


उन्होंने बताया कि आरोपी युवक ने युवती से ब्लैकमेल करने वाले को कुछ पैसे देने के लिये कहा ताकि उससे पीछा छूट जाये. हालांकि पीड़ित युवती ने आदर्श नगर थाने में 12 मई को एक रिपोर्ट दर्ज कराई और बताया कि उसी के नाम से फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर कोई अज्ञात व्यक्ति उसे बदनाम करने की धमकी देकर पैसे मांग रहा है. अजमेर पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा ने बताया कि पुलिस की टीम ने साइबर सेल के सहयोग से आरोपी की पहचान कर आईटी कानून में मकबूल खान उर्फ मुकुल को गिरफ्तार कर पूछताछ की. 


Rajasthan: चाकू से दिल में हुआ 3 इंच का घाव, डॉक्टरों ने जटिल ऑपेरशन कर बचाई युवक की जान


मेमोरी कार्ड चुराकर प्रेमिका का फोटो खाते में किया प्रयोग


आरोपी को रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया और स्थानीय अदालत में पेश किया गया. मजिस्ट्रेट ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. पुलिस ने बताया कि मकबूल ने पीड़िता का मेमोरी कार्ड चुराकर उसकी फोटो का प्रयोग फर्जी इंस्ट्राग्राम खाते में किया. उसके बाद उसने युवती से सम्पर्क किया और उसकी आपत्तिजनक तस्वीर को परिवार और दोस्तों के साथ साझा करने की धमकी दी. अजमेर (दक्षिण) के सर्किल अधिकारी सुनील सिहाग ने बताया कि आरोपी की मांग को पूरा करने के लिये युवती ने मकबूल को मोबाइल वॉलेट से भुगतान करने के लिये पैसे दिए. मकबूल ने पैसे अपने पास रख लिये और उसे फर्जी रसीद साबित करने के लिये दिखा दी कि उसने पैसे का भुगतान ऑनलाइन कर दिया.


Sidhu Moose Wala की हत्या के बाद जोधपुर में शूटिंग कर रहे मीका सिंह की सुरक्षा बढ़ाई गई, ड्रोन से रखी जा रही निगरानी