Ajmer Crime News: बदलते वक्त के साथ अब चोरों की सोच भी बदल गई है. चोर अब छोटे-बड़े सामान चुराने की बजाय ब्रांडेड मोबाइल और लैपटॉप चुराने में दिलचस्पी दिखा रहे हैं. अजमेर पुलिस ने ऐसे ही चोरों को पकड़ा है. इनसे 80 लाख रुपए की लागत के 376 ब्रांडेड मोबाइल भी बरामद किए हैं. अजमेर एसपी विकास शर्मा ने बड़ी कार्रवाई का खुलासा किया है.
एसपी ने किया खुलासा
उन्होंने बताया कि उर्स मेले के बाद दरगाह में अधिक भीड़ होने के कारण मोबाइल, चेन और अन्य चोरी की वारदात और जेबतराशी की वारदातों की रोकथाम के लिए दरगाह थाना पुलिस और अभय कमांड सेंटर की टीम का गठन कर कार्रवाई के निर्देश दिए थे. पुलिस ने गहनता से तफ्तीश करते हुए विभिन्न मामलों में 14 आरोपियों के साथ 20 संदिग्धों को गिरफ्तार किया है.
इनसे 376 ब्रांडेड मोबाइल बरामद किए गए हैं. जिनकी बाजार कीमत करीब 80 लाख रुपए है. अब पुलिस मोबाइल चोरी की रिपोर्ट खंगाल कर बरामद किए गए मोबाइल उनके मालिकों को सुपुर्द करेगी.
156 मोबाइल दरगाह पुलिस ने किए बरामद
एसपी विकास शर्मा ने बताया कि दरगाह थाना पुलिस ने संदिग्ध जेबतराशों को चिन्हित किया. सीसीटीवी फुटेज और अन्य तकनीकी सहयोग से उर्स मेले के बाद 8 प्रकरणों में 14 आरोपियों के साथ 20 संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार किया. आरोपियों से 156 स्मार्टफोन और आईफोन बरामद किए गए.
220 मोबाइल अभय कमांड टीम ने किए बरामद
एसपी शर्मा ने बताया कि एडिशनल एसपी प्रीति चौधरी के नेतृत्व में अभय कमांड की टीम ने अनुसंधान किया. टीम को 220 ब्रांडेड गुमशुदा मोबाइल बरामद करने में सफलता मिली. सभी मोबाइल्स को लेकर पुलिस जांच के बाद परिवादियों को सुपुर्द करेगी.
ये भी पढ़ें-