Gauhar Chishti Arrested: बीजेपी से निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा के खिलाफ गत 17 जून को मुस्लिम समाज की तरफ से जुलूस निकाला गया था. इस जुलूस के दौरान भड़काऊ भाषण और विवादित नारा लगाने वाले खादिम सैयद गौहर चिश्ती को पुलिस ने हैदराबाद से गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही उसे पनाह देने वाले एक अन्य शख्स अमानतुल्लाह को भी पुलिस पकड़कर अजमेर लाई है. जिला पुलिस अधीक्षक ने शुक्रवार सुबह प्रेस कॉन्फ्रेंस में गिरफ्तारी का पूरा खुलासा किया.


पुलिस ने भेष बदलकर की रेकी
एसपी चूनाराम जाट ने बताया कि उदयपुर में टेलर कन्हैयालाल हत्याकांड के आरोपी गौस मोहम्मद और रियाज के पकड़े जाने के बाद गौहर चिश्ती एक जुलाई को जयपुर से फ्लाइट में बैठकर हैदराबाद भाग गया था. उदयपुर हत्याकांड में आरोपियों के तार अजमेर से जुड़े होने की बात सामने आने के बाद से ही अजमेर पुलिस गौहर की तलाश में जुटी थी. पुलिस ने भेष बदलकर गौहर चिश्ती की रेकी की. पकड़े जाने से पहले उसने भागने का प्रयास किया, लेकिन हैदराबाद पुलिस के सहयोग से उसे धर दबोचा. हैदराबाद में उसे पनाह देने वाले अहसानुल्लाह को भी पकड़ा है. उससे भी पूछताछ जारी है. पुलिस हर एंगल से जांच करेगी. उदयपुर कन्हैयालाल हत्याकांड में कनेक्शन पर भी उससे पूछताछ होगी. फाइनेंशियल अकाउंट और कॉन्टैक्ट के बारे में भी तफ्तीश की जाएगी. गौहर को फिलहाल क्रिश्चयनगंज थाने में रखा है.


दरगाह गेट से भीड़ को भड़काने का आरोप
एसपी जाट ने बताया कि गत 17 जून को दोपहर 3 बजे कॉन्स्टेबल जयनारायण जाट की ड्यूटी निजाम गेट पर थी. इसी दौरान वहां कुछ खादिमों ने गेट पर पूर्व से निर्धारित मौन जुलूस की शर्तों का उल्लंघन करते हुए लाउड स्पीकर पर भाषण दिया. कॉन्स्टेबल ने लिखित रिपोर्ट देकर बताया कि गौहर चिश्ती को पूर्व में समझाइश करने के बावजूद उसने भड़काऊ भाषण के साथ नारेबाजी की. उस वक्त दरगाह के सामने 2500-3000 लोगों की भीड़ थी. गौहर के खिलाफ धार्मिक स्थल से हिंसा के लिए भीड़ को उकसाने और हत्या का आह्वान करने पर मामला दर्ज किया था. वीडियो के आधार पर पुलिस चार अन्य को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है.


यह चार आरोपी पहले हुए गिरफ्तार
अजमेर पुलिस ने भड़काऊ नारे लगाने के आरोप में वीडियो के आधार पर अजमेर निवासी फखर जमाली, मोईन खान, ताजिम सिद्धिकी, रियाज हसन को गिरफ्तार किया था. यह चारों आरोपी हाई सिक्योरिटी जेल में बंद हैं.


ये भी पढ़ें


Rajasthan: जयपुर एयरपोर्ट से अजमेर पहुंचा गौहर चिश्ती और उसका साथी, आज होगी अदालत में पेशी


Udaipur News: राजस्थान की जेलों में अब कैदियों पर और कड़ी होगी निगरानी, पुलिस को वॉकी-टॉकी के साथ दिया गया ये सामान