अजमेर: जमीन को लेकर दो गुटों में हुआ विवाद बना जानलेवा, गोलीबारी में एक की मौत, एक गंभीर
Ajmer News: अजमेर में निर्माण विवाद को लेकर दो गुटों में झड़प हुई, जिसमें लाठी-डंडे और गोलियां चलाई गईं. गाड़ियों को नुकसान पहुंचाया गया और एक जेसीबी में आग लगा दी गई.
![अजमेर: जमीन को लेकर दो गुटों में हुआ विवाद बना जानलेवा, गोलीबारी में एक की मौत, एक गंभीर Ajmer Property Dispute one man shot dead another injured Rajasthan Police Resgistered FIR अजमेर: जमीन को लेकर दो गुटों में हुआ विवाद बना जानलेवा, गोलीबारी में एक की मौत, एक गंभीर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/30/b1e099aab5beefac339dbba4d47013201725015717681664_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ajmer Crime News: राजस्थान के अजमेर जिले में रविवार को एक दुकान के निर्माण को लेकर दो गुटों के बीच हुई हिंसक झड़प और गोलीबारी में एक युवक की मौत हो गई. वहीं, एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अजमेर ग्रामीण) दीपक कुमार ने दोनों गुटों के बीच लाठी-डंडों से हमला किया गया और एक पक्ष ने गोलियां चलाईं, जिसमें एक युवक की जान चली गई.
पुलिस ने बताया कि इस दौरान गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई और एक जेसीबी मशीन में आग लगा दी गई. गोलीबारी में गोली लगने से शकील लंगा की मौत हो गई जबकि घायल नारायण कुमावत (32) को अजमेर रेफर किया गया है. घटना स्थल पर कानून-व्यवस्था बनाये रखने के लिये अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है.
कांग्रेस ने बीजेपी सरकार पर साधा निशान
कांग्रेस नेताओं ने घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि राजस्थान में कानून-व्यवस्था बिगड़ गई है. कांग्रेस की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष और राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने सोशल मीडिया पर घटना का वीडियो शेयर कर राज्य सरकार पर निशाना साधा. वहीं, गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि रूपनगढ़ में खुलेआम गोलीबारी, हत्या और गुंडागर्दी की ये तस्वीरें प्रदेश की बेलगाम एवं ध्वस्त कानून व्यवस्था का सबूत है.
उन्होंने कहा कि पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी कानून व्यवस्था से राजस्थान सबसे असुरक्षित राज्य बनता जा रहा है और कमजोर बीजेपी सरकार गहरी नींद में सो रही है. जूली ने कहा, ‘‘आम ग्रामीण-गरीब, व्यापारी अब असुरक्षा और खौफ के साये में जीने को मजबूर हैं."
'केंद्रीय मंत्री के जिले का यह हाल'- कांग्रेस
उन्होंने कहा, ‘‘एक केन्द्रीय मंत्री, एक राज्य के कैबिनेट मंत्री एवं विधानसभा अध्यक्ष के जिले का यह हाल है तो बाकी जगह का हाल जनता सोच सकती है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘मेरी प्रदेश की सरकार से मांग है कि ऐसा कृत्य करने वाले दबंगों पर सख्त कार्रवाई हो, जिससे प्रदेश में कानून का इकबाल कायम हो सके."
यह भी पढ़ें: भजनलाल सरकार ने फिर चलाई तबादला एक्सप्रेस, राजस्थान में 58 IPS अफसरों का ट्रांसफर
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)