राजस्थान (Rajasthan) के अजमेर (Ajmer) में एसीबी ने पेंशन वित्त विभाग के वरिष्ठ लेखाधिकारी उपनिदेशक दौलत सिंह दायमा के ठिकानों पर दबिश देते हुए आय से अधिक संपत्ति पर कार्रवाई को अंजाम दिया है. अजमेर के बीके कौल नगर स्थित निवास पर एसीबी जयपुर और अजमेर टीम ने संयुक्त कार्रवाई की. यहां दौलत सिंह के घर बेशुमार संपत्ति और दस्तावेज मिले हैं जिसे लेकर एसीबी जांच में जुटी है. बैंक के लॉकर सीज कर दिए गए हैं और दस्तावेजों की जांच की जा रही है. एसीबी के अनुसार अब तक करोड़ों की संपत्ति के दस्तावेज और सबूत मिले हैं. औराई से 450% अधिक संपत्ति मिली है जिसे लेकर जांच की जा रही है. वही बैंक लॉकर और दस्तावेजों की जांच की जा रही है 


क्या क्या मिला
अजमेर एसीबी स्पेशल यूनिट के उपाधीक्षक राजेश वर्मा ने बताया, एसीबी मुख्यालय को शिकायत मिली कि पेंशन वित्त विभाग की वरिष्ठ लेखाधिकारी उप निदेशक दौलत सिंह दायमा के पास आय से अधिक संपत्ति है. इस मामले की शिकायत पर एसीबी ने सत्यापन कराते हुए आज दायमा के निवास और दफ्तर के अलावा अन्य ठिकानों पर दबिश दी . वहां सामने आया कि दायमा के पास साढ़े तीन लाख की नकदी, 100 ग्राम सोने के आभूषण, साढ़े 800 ग्राम चांदी के आभूषण, 10 बैंक खातों के दस्तावेज, 15 आवासीय भूमि, व्यवसायिक दुकानों के पट्टे के दस्तावेज और इसके साथ ही करोड़ों रुपए की चल अचल संपत्ति के दस्तावेज और सबूत मिले हैं. 


Rajasthan News: पुरानी पेंशन योजना में केंद्र सरकार बनी रोड़ा, जंतर मंतर पर आज RPSC शिक्षक संघ फोरम का प्रदर्शन


बैंक लॉकर सीज
राजेश वर्मा ने बताया, इस संबंध में दायमा से पूछताछ की जानी है. इसके अलावा दस्तावेजों की जांच भी एसीबी की ओर से की जा रही है. यह कार्रवाई अजमेर एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सतनाम सिंह के निर्देशन में की गई. बीके कौल नगर स्थित निवास स्थान पर अलग-अलग कमरों और अलमारियों में दस्तावेज खंगालते हुए एसबीआई सहित अन्य बैंक के लॉकर को भी सीज करवाया गया है. दस्तावेज और संपत्ति को लेकर भी जल्द जांच की जाएगी. फिलहाल इस संबंध में एसीबी पूरे मामले की जांच के बाद खुलासा करेगी. इस मामले में दायमा की गिरफ्तारी भी हो सकती है.


Jodhpur Water Crisis: जोधपुर में फिल्टर प्लांट्स पर पुलिस का पहरा, पानी की बर्बादी करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई