Ajmer Sadbhav Yatra: बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा के विवादित बयान (Nupur Sharma  statement) और उदयपुर में टेलर कन्हैयालाल की हत्या (Udaipur murder) के बाद अजमेर दरगाह के खादिम सलमान चिश्ती (Ajmer Dargah Khadim Salman Chishti) के बयान से अजमेर शहर देशभर की सुर्खियों में है. विवादित बयान और भड़काऊ भाषण से सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ता दिखाई दे रहा है. ऐसे में कौमी एकता कायम रखने की कवायद करते हुए अजमेर जिला प्रशासन ने नई पहल की है.


धर्म गुरुओं के साथ बैठक 
सोमवार को जिला प्रशासन ने कलेक्ट्रेट सभागार में सभी धर्म गुरुओं के साथ बैठक आयोजित की. इस बैठक में तय किया कि 12 जुलाई मंगलवार को शाम 5 बजे शहर में सर्वधर्म शांति सद्भाव यात्रा निकाली जाएगी. इस यात्रा के जरिए लोगों को सभी धर्मों का सम्मान करने, आपसी भाईचारा और सांप्रदायिक सौहार्द कायम रखने का संदेश दिया जाएगा. जिला कलेक्टर अंशदीप, एसपी चुनाराम जाट, एडीएम सिटी भावना गर्ग, एडिशनल एसपी विकास सांगवान, वैभव शर्मा, प्रियंका रघुवंशी सहित प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के साथ हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई सभी धर्म और संप्रदाय से जुड़े धर्म गुरु बैठक में मौजूद रहे.


Udaipur Murder Case: आज अदालत में पेश होंगे कन्हैयालाल की हत्या के आरोपी, जयपुर की NIA कोर्ट में होगी पेशी


क्या कहा कलेक्टर ने
कलेक्टर अंशदीप ने बताया कि, अजमेर शहर शांति और सद्भाव के लिए जाना जाता है लेकिन बीते कुछ समय में विवादित टिप्पणी और भड़काऊ भाषण के कारण माहौल खराब हुआ है. कौमी एकता का पैगाम देने के लिए यह शांति सद्भावना रैली आयोजित करने का फैसला किया है. यह रैली अजमेर के सुभाष उद्यान से शुरू होकर, नसियां, आगरा गेट, बालाजी मंदिर, गुरुद्वारा, दिल्ली गेट, दरगाह बाजार, निजाम गेट, नला बाजार, मदार गेट होते हुए गांधी भवन पर समाप्त होगी. कलेक्टर ने शांति और सद्भाव रखने वाले सभी लोगों से रैली में शामिल होने की अपील की है, ताकि एक मैसेज जाए और शांति व्यवस्था कायम हो सके.


क्या कहा एसपी ने
एसपी चुनाराम जाट ने बताया कि, सभी को एकजुटता का परिचय देने के लिए रैली का समापन राष्ट्रगान गाकर किया जाएगा. जो लोग जिले में माहौल खराब करने का प्रयास कर रहे हैं उन पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है. जिले के सभी धर्मगुरुओं और अन्य सदस्यों का दायित्व है कि शांति व्यवस्था कायम रखने में भूमिका निभाएं. इसी सोच के साथ यह सर्व धर्म शांति सद्भावना यात्रा तय की है. इस यात्रा को लेकर पुलिस प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी की है.


Jhalawar News: टीवी सीरियल देख बेटी ने रची खुद के अपहरण की साजिश, पिता से फिरौती में मांगे 10 लाख रुपये