Ajmer Self Immolation: राजस्थान के अजमेर जिले के केकड़ी थाना क्षेत्र में गुरुवार (27 जुलाई) की शाम को अदालत परिसर में एक युवक ने स्वयं पर पेट्रोल छिड़का और आग लगाकर कथित तौर पर आत्महत्या करने का प्रयास किया. बताया जा रहा है कि खनन साझेदारी सौदे में 50 लाख रुपये की वित्तीय हानि का सामना करने वाले 36 वर्षीय व्यवसायी अजमेर जिले के केकड़ी शहर में पुलिस उपाधीक्षक कार्यालय के बाहर खुद को आग लगा ली. उन्हें एक स्थानीय अस्पताल ले जाया गया और बाद में अजमेर के जेएलएन अस्पताल में रेफर कर दिया गया. उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है.
वारदात को अंजाम देने से पहले कारोबारी अशोक गौतम ने एक वीडियो रिकॉर्ड किया था, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि पुलिस पिछले डेढ़ साल से उनकी शिकायत पर कार्रवाई करने में नाकाम रही है. गौतम की मां किरण शर्मा ने कहा कि उन्होंने केकड़ी में एक खनन परियोजना के लिए सौदा किया था, लेकिन साझेदारों ने उनसे 50 लाख रुपये की धोखाधड़ी की. उन्होंने कहा कि पुलिस ने समझौता कराने के लिए हस्तक्षेप किया था और साझेदारों ने पैसे लौटाने का वादा किया था. लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया.
'जांच के बाद बयान दर्ज किया जाएगा'
गौतम ने 25 जुलाई 2022 को केकड़ी सिटी थाने में पारस गुर्जर और अनिल दाधीच के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी. तब आरोपी मामले को निपटाने के लिए 50% पैसे देने पर सहमत हुए, लेकिन अपना वादा नहीं निभाया. उन्होंने कहा कि पुलिस ने मामले में अंतिम रिपोर्ट दाखिल कर दी और आगे कुछ नहीं किया. एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि पीड़ित के ठीक होने और जांच के बाद उसका बयान दर्ज किया जाएगा. जो भी दोषी पाया जाएगा उसे दंडित किया जाएगा.
पैसों के विवाद के चलते गौतम डिप्रेशन में था
सहायक पुलिस उपनिरीक्षक गोपाराम ने बताया कि खनन के व्यवसाय से जुड़े अमित गौतम ने गुरुवार की शाम अदालत परिसर में स्वयं पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा ली जिससे वह 60 से 70 प्रतिशत झुलस गया. वहां मौजूद लोगों ने उसे उपचार के लिये अजमेर के जेएलएन अस्पताल में भर्ती करवाया है. उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला कि खनन व्यवसाय में हुए घाटे और साझेदारों के साथ पैसों के विवाद के चलते गौतम डिप्रेशन में था. अस्पताल में भर्ती गौतम बयान देने की स्थिति में नहीं है. अभी तक इस मामले में कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई है.