Ajmer-Pushkar Train: कोरोना काल के बाद राजस्थान (Rajasthan) में अजमेर से तीर्थनगरी पुष्कर (Pushkar) के बीच चलने वाली ट्रेन का संचालन रेलवे ने एक बार फिर शुरू किया है. पहले दिन अजमेर रेलवे स्टेशन से 32 किलोमीटर का सफर ट्रेन ने 85 मिनट में पूरा किया. अजमेर और पुष्कर के बीच मदार, माकड़वाली और बूढ़ा पुष्कर तीन ठहराव स्थल हैं, लेकिन सफर के दौरान बीच में आए तीन क्रॉसिंग फाटक पर भी ट्रेन रूकी. रनिंग स्टाफ ने ही ट्रेन को फाटक से कुछ दूर पहले रुकवाकर बंद किया. इसके कारण यात्रा का समय आधा घंटा बढ़ गया. सफर के दौरान ट्रेन तय 3 स्टॉप की बजाय 6 बार रुकी. ट्रेन में सवार यात्रियों का कहना था कि बीते दो साल में भी रेलवे इस व्यवस्था में सुधार नहीं कर पाया.
9 बोगियों में सवार थे 40 यात्री
ट्रेन में गार्ड के 2 कोच सहित 9 बोगियां थी. इस ट्रेन में 40 लोगों ने सफर किया. अजमेर से बरसाती मौसम के बीच सफर को लेकर यात्रियों में उत्साह नजर आया. ट्रेन अजमेर स्टेशन से सुबह 9.50 बजे रवाना होकर मदार, माकड़वाली और बूढ़ा पुष्कर पर ठहराव और तीनों क्रॉसिंग फाटक पर रुकते हुए 11.15 बजे पुष्कर पहुंची. ट्रेन के ठहराव में सुधार नहीं होने से संचालन में समय अधिक लग रहा है.
Kota News: मध्यप्रदेश से कोटा आ रही बस पलटी, 31 लोग घायल और 9 की हालत गंभीर
2012 में शुरू हुआ था संचालन
गौरतलब है कि जुलाई 2012 में तत्कालीन अजमेर सांसद और केंद्रीय मंत्री सचिन पायलट ने इस ट्रेन का शुभारंभ किया था. शुभारंभ वाले दिन अमावस्या होने से उस वक्त पुष्कर तीर्थ पुरोहितों ने मुहूर्त गलत बताते हुए विरोध भी किया था. पहले इस ट्रेन में अजमेर से पुष्कर का किराया मात्र 10 रुपए था, जिसे बढ़ाकर अब 30 रुपए कर दिया गया है.
Bakrid 2022: उदयपुर में शांतिपूर्ण रहा बकरीद का पर्व, जगह-जगह तैनात रही पुलिस