Ajmer News: ग्रामीण ओलंपिक खेलों की तैयारियों में जुटा अजमेर, खिलाड़ियों ने शुरू किया अभ्यास
Rajasthan News: अजमेर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने बताया, इन खेलों के लिए जिले में विभिन्न स्थानों पर पूर्वाभ्यास आरंभ हो गया है. प्रशासन ने आवश्यक खेल सामग्री उपलब्ध कराई है.
Ajmer News: राजस्थान की गहलोत सरकार (Ashok Gehlot government) ग्राम स्तर पर खेल प्रतिभाओं को खोजकर आगे लाने के लिए राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों (Rajiv Gandhi Rural Olympic Games) का आयोजन करेगी. इसके लिए छह खेलों का चयन किया है जिसमें कबड्डी, बालक वर्ग शूटिंग वॉलीबॉल, टेनिस बॉल क्रिकेट, बालिका वर्ग खो-खो, वॉलीबॉल और हॉकी खेल शामिल हैं. ओलंपिक खेल से पहले अजमेर (Ajmer) जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में पूर्वाभ्यास आरंभ हो गया है.
मकसद ग्रामीण खेल प्रतिभाओं की खोज
अजमेर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हेमंत स्वरूप माथुर ने बताया कि, मुख्यमंत्री की बजट घोषणा के अनुरूप राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल 2021-22 का आयोजन होगा. इनका उद्देश्य ग्राम स्तर पर खेल प्रतिभाओं की खोज करना है. इन खेलों के लिए जिले में विभिन्न स्थानों पर पूर्वाभ्यास आरंभ हो गया है. साथ ही प्रशासन ने आवश्यक खेल सामग्री भी उपलब्ध कराई है.
आयोजन के लिए समितियों का गठन
आयोजन के लिए ग्राम, ब्लॉक एवं जिला स्तर पर समितियों का गठन किया गया है. ग्राम पंचायत स्तरीय समिति के संयोजक स्थानीय सरपंच तथा सदस्य राजकीय विद्यालय के प्रधानाचार्य, ग्राम सचिव, पटवारी एवं शारीरिक शिक्षक हैं. ब्लॉक स्तरीय समिति के संयोजक संबंधित उपखंड अधिकारी तथा सदस्य स्थानीय प्रधान, ब्लॉक विकास अधिकारी, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, शारीरिक शिक्षक तथा चिकित्सा विभाग एवं जिला खेल अधिकारी के प्रतिनिधि हैं.
Bundi News: बूंदी में छात्रसंघ चुनाव को लेकर हाईकोर्ट का नोटिस, ये छात्र नहीं डाल पाएंगे वोट
कलेक्टर को बनाया जिला समिति संयोजक
जिला स्तरीय समिति के संयोजक जिला कलक्टर अंश दीप को नियुक्त किया है. इसमें पुलिस अधीक्षक, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला खेल अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी, जनसंपर्क अधिकारी, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग प्रतिनिधि, नेहरू युवा केंद्र समन्वयक, खेल संघ प्रतिनिधि, शारीरिक शिक्षक एवं खेल प्रशिक्षक सदस्य हैं.
29 अगस्त से शुरू होंगी प्रतियोगिताएं
खेल प्रतियोगिताएं ग्राम पंचायत स्तर पर 29 अगस्त को, ब्लॉक स्तर पर 12 सितंबर, जिला स्तर पर 22 सितंबर को और राज्य स्तर पर 2 अक्टूबर को आरंभ होंगी. ग्रामीण ओलंपिक खेल आयोजन समिति ने ग्राम पंचायत स्तर पर समस्त खेलों के लिए दल गठित किए हैं. ग्राम पंचायत में आने वाले समस्त राजस्व गांवों के दल मिलकर ग्राम पंचायत का दल बनाएंगे. शिक्षा विभाग ने ग्राम पंचायत में अलग-अलग खेलों के लिए टेबल लगाकर दल के नाम प्राप्त किए हैं. खेल गतिविधियों के साथ-साथ जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे.