(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Ajmer News: दहेज में 10 लाख नहीं देने पर पत्नी को जहर देकर मारने की कोशिश, 7 के खिलाफ केस दर्ज
Rajasthan News: विवाहिता ने बताया, ससुराल वालों ने दस लाख रुपए की डिमांड करते हुए गाली-गलौज और मारपीट की. डिमांड पूरी नहीं करने पर जहर खिलाकर जान से मारने का प्रयास किया.
Dowry Case in Ajmer: दहेज लोभियों का लालच जानलेवा साबित हो रहा है. ताजा मामला राजस्थान के अजमेर का है. यहां दहेज लोभियों ने दस लाख रुपए की डिमांड पूरी नहीं करने पर एक विवाहिता को जहर देकर मारने का प्रयास किया. पुलिस ने पीड़िता की रिपोर्ट पर पति सहित ससुराल के 7 लोगों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है.
दहेज के लिए कर रहे थे प्रताड़ित
अजमेर के मसूदा थाना क्षेत्र में देदपुरा गांव निवासी 23 वर्षीय विवाहिता ने बताया कि, उसका विवाह 25 अप्रैल 2021 को बदनोर भीलवाड़ा निवासी भेरूसिंह रावत के पुत्र उम्मेद सिंह रावत के साथ हिंदू रीतिरिवाज के अनुसार हुआ था. विवाह के वक्त परिवार ने दहेज में जेवरात, उपहार और अन्य सामान दिया था. शादी के कुछ दिन बाद ही ससुराल वाले दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे.
जहर देकर मारने का प्रयास
विवाहिता ने आगे बताया कि, ससुराल वालों ने दस लाख रुपए की डिमांड करते हुए गाली-गलौज और मारपीट की. डिमांड पूरी नहीं करने पर जहर खिलाकर जान से मारने का प्रयास किया. जहर खाने से तबीयत बिगड़ गई. शोर मचाने पर लोग इकट्ठा हुए और इलाज के लिए अस्पताल ले गए. वह अस्पताल में इलाज के बाद स्वस्थ होकर पीहर में है.
ससुराल वालों के खिलाफ केस दर्ज
पीड़िता की रिपोर्ट पर मसूदा थाना पुलिस ने बदनोर भीलवाड़ा निवासी पति उम्मेद सिंह रावत, ससुर भेरूसिंह रावत, सास सायरी, देवर जगदीश, छोटू सिंह, ननद सोनी और ननदोई गणेश के खिलाफ दहेज प्रताड़ना के आरोप में मामला दर्ज किया है. मामले की जांच एसएचओ दिनेश जीवनानी कर रहे हैं.