Ajmer Road Accident: अजमेर में ट्रेलर और बस की टक्कर में दो दर्जन से ज्यादा घायल, दुकानदार की मौत
Ajmer Accident News: अजमेर में हुए इस हादसे में गन्ने का जूस बेचने वाला दुकानदार चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. टक्कर इतनी भीषण थी कि बस के परखच्चे उड़ गए.
Ajmer News: राजस्थान (Rajasthan) में अजमेर (Ajmer) के जयपुर रोड स्थित नए बस स्टैंड के बाहर एक ट्रेलर और बस के बीच टक्कर होने से भीषण सड़क हादसा हो गया. हादसे के दौरान मौके पर मौजूद गन्ने के जूस का ठेला लगाने वाले युवक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं बस में सवार 2 दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए, जिनमें से तीन को गंभीर चोट लगी है. घायलों को किशनगढ़ के सरकारी अस्पताल के साथ ही संभाग के सबसे बड़े जेएलएन अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है.
कैसे हुई दुर्घटना
बस अजमेर से लोगों लेकर गंगापुर करौली के लिए रवाना हुई थी. किशनगढ़ के नए बस स्टैंड से जयपुर रोड पर पहुंची. इसी दौरान सड़क क्रॉस करते समय अनियंत्रित ट्रेलर ने बस को भीषण टक्कर मार दी. टक्कर की वजह से बस का एक हिस्सा पुलिया में जा फंसा. इसी बीच गन्ने का जूस बेचने वाला दुकानदार भी चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. हादसे की जानकारी के साथ ही अफरा-तफरी का माहौल हो गया.
बस के परखच्चे उड़े
दुर्घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने बस में सवार लोगों को बाहर निकालने का प्रयास किया. टक्कर इतनी भीषण थी कि बस के परखच्चे उड़ गए और कई लोग बस में ही फंस गए जिन्हें बमुश्किल पुलिस, आम जनता के साथ ही क्रेन चालक की मदद से बाहर निकाला गया. कुछ घायलों को नजदीकी किशनगढ़ अस्पताल में भर्ती कराया गया. गंभीर घायलों को अजमेर की जेएलएन अस्पताल में भिजवाया गया.
कुछ की हालत गंभीर
जानकारी के अनुसार जेएलएन अस्पताल में 17 घायलों को भर्ती किया गया जिनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है. वहीं किशनगढ़ के सरकारी अस्पताल में भी घायलों का इलाज जारी है. प्रशासन दुर्घटना की जांच में जुटा हुआ है. ट्रैफिक पुलिस के साथ ही स्थानीय पुलिस यातायात को सुचारू करने में जुटी है.