Ajmer News: राजस्थान (Rajasthan) के अजमेर (Ajmer) जिले के सरवाड़ थाना क्षेत्र में मंगलवार देर शाम एक लोक परिवहन बस ने दो मोटरसाइकिलों को टक्कर मार दी जिससे उनपर सवार भाई बहन और चार माह की मासूम सहित चार लोगों की मौत हो गई जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये थानाधिकारी सूर्यभान सिंह ने बुधवार को बताया कि सरवाड़ के निकट फतेहगढ़ चौराहे के पास एक पेट्रोल पंप पर लोक परिवहन की एक बस ने दो मोटरसाइकिलों को टक्कर मार दी जिससे उनपर सवार भाई बहन लक्ष्मी गुर्जर (28), लक्ष्मण गुर्जर (25), गणेश भील (26) और एक चार माह की बच्ची खुशी की मौत हो गई जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये.


उन्होंने बताया कि घायलों को उपचार के लिये अजमेर के राजकीय चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया है. सिंह ने बताया कि बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिये गये. उन्होंने बताया कि इस मामले में बस चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर प्रकरण की जांच की जा रही है.


पहले भी हुई थी दुर्घटना


इससे पहले मई महीने में अजमेर के जयपुर रोड स्थित नए बस स्टैंड के बाहर एक ट्रेलर और बस के बीच टक्कर होने से भीषण सड़क हादसा हुआ था. इस हादसे के दौरान मौके पर मौजूद गन्ने के जूस का ठेला लगाने वाले युवक की मौके पर ही मौत हो गई थी. वहीं बस में सवार 2 दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए थे, जिनमें से तीन को गंभीर चोट लगी थी. घायलों को किशनगढ़ के सरकारी अस्पताल के साथ ही संभाग के सबसे बड़े जेएलएन अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बस अजमेर से लोगों लेकर गंगापुर करौली के लिए रवाना हुई थी. किशनगढ़ के नए बस स्टैंड से जयपुर रोड पर पहुंची थी. इसी दौरान सड़क क्रॉस करते समय अनियंत्रित ट्रेलर ने बस को भीषण टक्कर मार दी थी. टक्कर की वजह से बस का एक हिस्सा पुलिया में फंसा गया था.


Income Tax Raid: राजस्थान में मंत्री राजेंद्र यादव सहित 53 ठिकानों पर आयकर की छापेमारी, जानें क्या है मामला


Rajasthan News: राजस्थान में डिजिटल अपराध पर लगेगी लगाम! 32 जिलों में साइबर थाने खोलेगी गहलोत सरकार