(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Rajasthan News: अजमेर के सरवर चिश्ती का एक और विवादित बयान, कहा- लड़की चीज ही ऐसी है...
Ajmer News: सरवर चिश्ती इससे पहले पीएफआई कनेक्शन को लेकर भी विवाद में रहे हैं. उदयपुर के कन्हैयालाल हत्याकांड के बाद अजमेर में जुलूस के दौरान भड़काऊ भाषण देने का आरोप भी उन पर है.
Ajmer Politics: अजमेर में खादिमों की संस्था अंजुमन सैयद जादगान के सचिव सरवर चिश्ती का एक विवादित बयान फिर सामने आया है. उन्होंने कहा है,''लड़की चीज ही ऐसी है...बड़े से बड़ा फिसल जाता है.'' उन्होंने यह बयान 'AJMER 92' को लेकर दिया है. उनके इस बयान की निंदा शुरू हो गई है. यह फिल्म 1992 में अजमेर में लड़कियों के साथ हुए रेप और ब्लैकमेलिंग पर आधारित है.
सरवर चिश्ती ने क्या कहा है
चिश्ती का यह बयान चार जून का बताया जा रहा है. इसका एक वीडियो वायरल हो रहा है, इसमें वो कह रहे हैं, ''आदमी पैसों से करप्ट नहीं हो सकता, मूल्यों से करप्ट नहीं हो सकता. लड़की चीज ही ऐसी है कि बड़े से बड़ा फिसल जाता है. वो थी ना जिनका नाम क्या था, जो पेड़ के नीचे बैठे थे, विश्वामित्र जैसे भटक सकते हैं. अच्छा जितने भी बाबा लोग जेल में हैं, ये सिर्फ वो हैं, जो लड़की के मामले में फंसे हैं. यह ऐसा सब्जेक्ट है कि बड़े से बड़ा फिसल जाता है.''
सेक्स स्कैंडल अश्लील ब्लैकमेल कांड पर आधारित फिल्म 'अजमेर 92'इस साल 14 जुलाई को रिलीज होने वाली है. इस फिल्म के रिलीज होने से पहले ही खादिम प्रतिनिधियों ने इसको लेकर अपना विरोध शुरू कर दिया है. खादिमों की संस्था अंजुमन सैयद जादगान के साथ ही अलग-अलग मुस्लिम प्रतिनिधियों ने फिल्म को लेकर बयान दिए जा रहे हैं.
पहले भी दिया है विवादित बयान
सरवर चिश्ती इससे पहले पीएफआई कनेक्शन को लेकर भी विवाद में रहे हैं. उदयपुर के कन्हैयालाल हत्याकांड के बाद अजमेर में जुलूस के दौरान भड़काऊ भाषण देने और उसके बाद लगातार बयानबाजी पर राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी ने उनसे घंटों जयपुर बुलाकर पूछताछ कर चुकी है. सरवर को एनआईए ने पाबंद भी किया था.
सरवर चिश्ती के इस बयान पर अंजुमन सैयद जादगान के सदर सैयद गुलाम किबरिया ने मीडिया से कहा,''ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह पर हर मजहब के लोग आते हैं. यहां से अगर इस तरीके का बयान दिया गया है तो वह गलत है. वीडियो अभी मेरे सामने नहीं आया है, वीडियो सामने आने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी. हमारी कौम महिलाओं और लड़कियों का सम्मान करती है, इस तरीके का बयान उचित नहीं है.''
ये भी पढ़ें