अजमेर शरीफ दरगाह मामले में सुनवाई कल, तीनों पक्षकार पेश करेंगे अपना-अपना पक्ष, क्या हैं सुरक्षा के इंतजाम
Ajmer Sharif Dargah: राजस्थान के अजमेर दरगाह में मंदिर होने का दावा करने वाली याचिका पर शुक्रवार को सिविल कोर्ट में सुनवाई होगी. इस मामले में कोर्ट में 3 पक्षकार पेश होंगे.
Rajasthan News: राजस्थान के अजमेर शरीफ दरगाह मामले में शुक्रवार को तीन पक्षकारों के पक्ष पेश किए जाएंगे. जिसके लिए याचिका लगाई गई थी. बड़ी बात यह है कि क्या शुक्रवार को तीनों पक्षकार अपने पक्ष पेश करने आयेंगे. हालांकि कल अगर तीन पक्षकार अपना पक्ष पेश कर पाते हैं तो कोर्ट सुनवाई की अगली तारीख देंगी. इस बीच पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. एसपी वंदिता राणा का कहना है कि सुरक्षा की पूरी माकूल व्यवस्था है. हम हर तरफ नजर बनाए हुए हैं.
ये हैं तीन पक्षकार ?
कोर्ट में 3 पक्षकार कल पेश होंगे. पहला दरगाह कमेटी, दूसरा अल्पसंख्यक मंत्रालय और भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग (ASI) कोर्ट की और से भेजे गए नोटिस पर अपना पक्ष सिविल कोर्ट में रखेगा. वहीं हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु गुप्ता ने दरगाह में मंदिर होने का दावा पेश किया है.
इस पूरे मामले को समझिए ?
दरअसल, 27 नवंबर को अजमेर की ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह में संकट मोचन महादेव मंदिर होने का दावा करने वाली याचिका अजमेर सिविल कोर्ट ने स्वीकार कर ली गई थी. उसके बाद अदालत ने उसे सुनने के लिए 20 दिसंबर का समय दिया था. उसके बाद मामले को लेकर सिविल कोर्ट ने अल्पसंख्यक मंत्रालय, दरगाह कमेटी अजमेर और भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग (ASI) को नोटिस भेजा था.
इसे भी पढ़ें: मध्य प्रदेश के मदरसों में अब राष्ट्रगान और आधुनिक शिक्षा अनिवार्य, जानिए नए मसौदे में क्या हैं नियम?