अजमेर में ख्वाजा गरीब नवाज का 813वां उर्स, पाकिस्तान से भी आते हैं जायरीन, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
Ajmer Shareef Dargah News: पुलिस अधिकारी के मुताबिक अजमेर में ख्वाजा के उर्स के दौरान पाकिस्तानी जायरिनों के लिए अलग से जाब्ता तैनात किया जाएगा. सुरक्षा पूरी मुस्तैदी से की जाएगी.
Ajmer Shareef Dargah Urs: अजमेर शरीफ दरगाह के ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती का 813वां उर्स शुरू होने जा रहा है. शनिवार (28 दिसंबर) को झंडे की रस्म अदा की जाएगी. इसके साथ ही एक या फिर दो जनवरी से उर्स शुरू हो जाएगा. ख्वाजा के उर्स को लेकर अजमेर पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद नजर आ रही है.
दरअसल, इस उर्स में देश और दुनियाभर से जायरीन जियारत के लिए आते हैं. इस लाखों की भीड़ को मैनेज करना किसी चुनौती से कम नहीं है. वहीं हर साल की तरह इस साल भी पाकिस्तान से भी जायरिनों का जत्था भी ख्वाजा के उर्स में शिरकत करने आ रहा है. इसको लेकर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं.
Ajmer, Rajasthan: Railway police are on high alert for the Khwaja Garib Nawaz. The GRP, in coordination with RPF and CID, conducted intensive checks at the railway station and parking area using dog squads and metal detectors. Suspicious individuals and objects are being closely… pic.twitter.com/zBTMqwqKbE
— IANS (@ians_india) December 27, 2024
'संदिग्धों पर होगी कार्रवाई'
जीआरपी, डिप्टी राम अवतार चौधरी ने बताया कि ख्वाजा साहब के उर्स को देखते हुए जीआरपी, आरपीएफ और सीआईडी के सभी जोन की टीमों ने आज रेलवे प्लेटफॉर्म और पार्किंग पर चेकिंग की है. इस दौरान संदिग्ध व्यक्ति, संदिग्ध वस्तु या लावारिस बैग की तलाशी ली गई है. अभी तक ऐसा कुछ संदिग्ध नहीं मिला है. संदिग्ध मिलने पर कार्रवाई की जाएगी.
पाक जायरिनों के लिए अलग से जाब्ता
उन्होंने आगे बताया कि पुलिस की सतर्कता निरंतर जारी रहेगी. डॉग स्क्वायड, आरपीएफ और सीआईडी जोन की टीमें लगातार चेकिंग कर रही हैं और ये आगे भी जारी रहेगा. पुलिस अधिकारी के मुताबिक पाकिस्तानी जायरिनों के लिए अलग से जाब्ता तैनात किया जाएगा. सुरक्षा पूरी मुस्तैदी से की जाएगी.
ये भी पढ़ें
मीराबाई पर बयान को लेकर भड़का राजपूत समाज तो अर्जुन राम मेघवाल ने मांगी माफी, क्या कुछ कहा?