Rajasthan News: न्यायिक मजिस्ट्रेट पश्चिम कोर्ट में अजमेर शरीफ मामले की आज (20 दिसंबर) सुनवाई हुई जिसमें शिव मंदिर होने का दावा किया गया है. इस मामले में 24 जनवरी 2025 को कोर्ट अपना आउटकम (फैसला, निर्देश या नतीजा) देगा. अजमेर शरीफ दरगाह के सचिव सैयद सरवर चिश्ती ने बताया कि कोर्ट ने सबकी अर्जी को देखा है. जो नतीजा होगा वह 24 जनवरी को आएगा. 


सरवर चिश्ती ने कह कि हमने भी धारा 1(10) के अंतर्गत वन टाइम अर्जी लगा दी है. वहीं, मामले में अर्जी देने वाले हिंदू सेना के अध्यक्ष विष्णु गुप्ता ने कहा, ''सभी को पता है कि कोर्ट में सुनवाई हुई थी, कोर्ट की तरफ से ऑर्डर नहीं आया है. 24 जनवरी की तारीख दी है. जो मांगें बाकी रह गई हैं, 1 जनवरी 2025 को हम दोबारा दोहराएंगे. सभी पार्टियों के हस्तक्षेप को जज साहेब ने लिया. कुछ जवाब हमें देने हैं और कुछ उन्हें देने हैं दोनों पार्टियों को दस्तावेज देना है."


एएसआई सर्वे मामले में नहीं आया  कोर्ट का आदेश


विष्णु गुप्ता ने कहा, ''24 जनवरी को इसकी तारीख है जो बहस आज हुई थी अदालत में वही बहस उस समय होगी. हमने एएसआई सर्वे की मांग उठाई थी, उस पर कोई आदेश नहीं आया है.''






हम सभी पक्षों को देंगे जवाब - विष्णु गुप्ता


हिंदू पक्षकार विष्णु गुप्ता ने कहा, ''हमें मुस्लिम पक्ष, दरगाह कमेटी, एएसआई,  अल्पसंख्यक मामलों को जवाब देने हैं हम देंगे. साढे़ चार बजे ऑडर की बात कही गई थी जो नहीं आया है. विष्णु गुप्ता ने ही याचिका दाखिल कर दरगाह में शिव मंदिर होने का दावा किया था. इस पर मुस्लिम पक्ष ने कड़ी आपत्ति जताई और जवाब में कोर्ट में अर्जी दाखिल की.


ये भी पढ़ें- काम नहीं करा पाया! रिश्वत की रकम लौटाते वक्त सफाई कर्मचारी गिरफ्तार, ACB के शिकंजे में कैसे आया?