Rajasthan News: अजमेर के महर्षि दयानंद सरस्वती यूनिवर्सिटी (MDS University) में अव्यवस्थाओं को लेकर स्टूडेंट्स में नाराजगी है. समस्याओं का समाधान नहीं होने पर छात्रसंघ ने प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. छात्रसंघ अध्यक्ष महिपाल गोदारा, उपाध्यक्ष मुकेश मूंदलिया, महासचिव अंकित शर्मा और संयुक्त सचिव संस्कृति दाधीच यूनिवर्सिटी परिसर में भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं.


अध्यक्ष गोदारा का आरोप है कि यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर और एचओडी के कई पद खाली हैं, यूनिवर्सिटी गेस्ट फैकल्टी के भरोसे है. उन्होंने कहा कि सेल्फ फाइनेंस कोर्स में मनमाफिक मोटी फीस वसूली जा रही है. सरकार ग्रामीण ओलंपिक और शहरी ओलंपिक जैसी खेल प्रतियोगिताएं आयोजित कर रही है जबकि यूनिवर्सिटी में स्टूडेंट्स के लिए खेलने को खेल मैदान तक नहीं है. यहां खेल के नाम पर कोई एक्टिविटी नहीं होती. ऐसे में खेल प्रतिभाओं में निखार कैसे आएगा. छात्रसंघ पदाधिकारियों ने आरोप लगाया कि परीक्षाओं के परिणाम भी समय पर जारी नहीं किए जा रहे हैं.


प्रशासन से की यह प्रमुख मांगें



  • एमडीएस यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर बहुत कम हैं, इसलिए यहां विद्या संबल योजना लागू की जाए.

  • यूनिवर्सिटी कैंपस में टेनिस कोर्ट, वॉलीबॉल, बास्केट बॉल और क्रिकेट ग्राउंड तैयार करवाया जाए.

  • यूनिवर्सिटी में अध्ययनरत विद्यार्थियों को खेल की ट्रेनिंग देने के लिए शारीरिक निदेशक पद पर नियुक्ति की जाए.

  • बीए पार्ट थर्ड और बीएससी पार्ट थर्ड उत्तीर्ण करने वाले स्टूडेंट्स को ओरिजनल मार्कशील उपलब्ध करवाई जाए.

  • गार्गी छात्रावास की चारदीवारी का नवीनीकरण करवाया जाए.

  • अवकाश पर रहने वाली छात्राओं से वसूला जा रहा भोजन का 150 रुपए शुल्क बंद किया जाए.

  • यूनिवर्सिटी कैंपस में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं, ताकि स्टूडेंट्स की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके.

  • कैंपस में वाई-फाई की क्षमता बढ़ाएं.

  • स्टूडेंट्स की हेल्थ को ध्यान में रखते हुए कैंपस में जिम ओपन की जाए.

  • हर साल सभी विभागों में अध्ययनरत स्टूडेंट्स को शैक्षणिक भ्रमण करवाया जाए.

  • यूजीसी की नई शिक्षा नीति 2022-23 के तहत एक साथ दो डिग्री करने की नीति को एमडीएस यूनिवर्सिटी में जल्द लागू किया जाए.