Rajasthan: भूत-प्रेत भगाने के लिए दी थी हरी पोटली, उसमें से निकली अखबार की कतरन! डेढ़ लाख की ठगी कर भागा तांत्रिक
अलवर निवासी अमर सिंह की पत्नी सुनीता लंबे समय से बीमार चल रही थी. तांत्रिक बनकर आए दो ठगों ने बीमारी ठीक करने का झांसा दिया. इलाज के लिए पति ने पत्नी का जेवर बेचकर और ब्याज पर रुपए लिया.
Ajmer Crime News: अजमेर दरगाह क्षेत्र में भूत प्रेत का साया हटाने के नाम पर ठगी की वारदात हुई है. बदमाशों ने खुद को तांत्रिक बताकर अलवर के युगल को डेढ़ लाख रुपए का चूना लगा दिया. तांत्रिक ने पैसों के एवज में हरे रंग की एक पोटली दी. पोटली खोलकर देखने पर दोनों के होश उड़ गए. ठगी का अंदेशा होने पर पीड़ित युगल ने अजमेर एसपी से मुलाकात कर आपबीती सुनाई. अलवर निवासी पीड़ित अमर सिंह ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि पत्नी सुनीता लंबे समय से बीमार थी.
बीमारी ठीक करने का झांसा देकर डेढ़ लाख की ठगी
तीन दिन पहले दो तांत्रिक घर पर आए और तंत्र क्रिया से बीमारी ठीक करने का दावा किया. इलाज के लिए उन्होंने अजमेर दरगाह बुलाया. उनकी बात मानकर पत्नी के साथ अजमेर आया. अजमेर आने के बाद एक गेस्ट हाउस में कमरा लेकर रुका. दोनों तांत्रिकों के बुलाने पर ढाई दिन का झोपड़ा पहुंचा. मौके पर एक लाख 50 हजार रुपए से भरा बैग ले लिया गया. एक तांत्रिक पूजा करने के बहाने बैग लेकर चला गया. लौटने पर तांत्रिक ने बैग देते हुए 24 घंटे बाद खोलने की हिदायत की. तब तक पत्नी की बीमारी खत्म हो जाएगी. दोनों ढोंगी मौके से फरार हो गए.
पोटली खोलकर देखने पर अखबार की रद्दी निकली
शक होने पर पीड़ित ने बैग खोलकर देखा. बैग के अंदर हरे रंग का कपड़ा लाल कलेवा मोली से पोटली बांधकर रखा था. पोटली खोलकर देखने पर अखबार की रद्दी निकली. समझने में देर नहीं लगी कि दोनों तांत्रिक ढोंगी और बदमाश थे. ठगी का शिकार होने के बाद पीड़ित ने एसपी से मुलाकात कर न्याय की गुहार लगाई. अमर सिंह बाड़मेर की डामर फैक्ट्री में मजदूरी करता है. पत्नी का सोना बेचकर और ब्याज पर रुपए उधार लेकर पत्नी का इलाज करवाने अजमेर आया था. दोनों ढोंगी तांत्रिक पति-पत्नी को डेढ़ लाख का चूना लगाकर फरार हो गए. पुलिस ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है.
Rajasthan News: लेडी डॉन रेखा मीणा को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 12वीं के छात्र को मारी थी गोली