Police Encounter With Ajmer Thief: राजस्थान के अजमेर जिले का दरगाह इलाका बीती रात गोलियों की आवाज से दहल उठा .केरल पुलिस बदमाशो की लोकेशन के आधार पर पकड़ने के लिएअजमेर पहुंची इस दौरान बदमाशों ने पुलिस पर गोलियां चलाना शुरू कर दी. पुलिस पर फायरिंग करने वाले दोनो आरोपी चोरी और ठगी के मामले में वांछित आरोपी है. इन्होंने 45 लाख रुपए की चोरी करने वाले शातिर कुख्यात बदमाशों के साथ संघर्ष हुआ इसके बाद दोनों पर काबू पाया गया.
आरोपियों के पास से पुलिस ने रिवाल्वर और 07 कारतूस के अलावा पेचकस और अन्य सामान बरामद किया है. बताया जा रहा है कि बदमाशों की लोकेशन अजमेर मिलने पर केरल पुलिस अजमेर पहुंची थी. अजमेर के दरगाह इलाके में कामठी गेट के नजदीक के देर रात बदमाशों और पुलिस के बीच जबरदस्त संघर्ष हुआ इस संघर्ष में केरल पुलिस की दरगाह गेट पुलिस अजमेर ने संयुक्त कार्यवाही की थी. दोनों आरोपियों को काबू करने के दौरान केरल के प्रशिक्षु आईपीएस जख्मी हो गए है.
45 लाख रुपए की की थी चोरी
अजमेर दरगाह गेट पुलिस सीओ गौरी शंकर ने बताया कि केरल पुलिस ने अजमेर पुलिस से इमदाद मांगी थी और दोनों बदमाशों का 3 घंटे तक पीछा करने के बाद फोटो से मिलन हुआ. दोनों को पकड़ने के दौरान इस भीड़भाड़ वाले इलाके में बदमाशों ने फायरिंग करना शुरू कर दिया. बदमाशों और पुलिस के बीच संघर्ष हुआ. पुलिस ने दोनों को काबू में कर लिया. दानिश और शहजाद बदमाश उत्तराखंड के रुड़की निवासी हैं. दोनों ने केरल में 45 लाख रुपए की चोरी की थी. चोरी के बाद से लगातार केरल पुलिस आरोपियों की लोकेशन ट्रेस कर रही थी. मंगलवार (20 फरवरी) रात यह लोकेशन अजमेर जिले के दरगाह इलाके में आकर मिली. पता चला की दरगाह क्षेत्र में दोनों आरोपी फरारी काटने व कोई नई वारदात को अंजाम देने की फिराक में है
पेचकस से कर दिया हमला
केरल पुलिस के आईपीएस शरण कामले गोपीनाथ के नेतृत्व में पूरी टीम केरल से अजमेर आ गई. अजमेर पहुंचने के बाद दानिश और शहजाद को देखकर पुलिस ने पकड़ने का प्रयास किया. लेकिन दोनों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. एक ने तो पुलिस टीम पर पेचकस से हमला कर दिया. राजस्थान और केरल दोनों राज्यों की पुलिस की जवानों ने बदमाशों से संघर्ष किया और उनको काबू किया. इस संघर्ष के दौरान ट्रेनिंग IPS घायल हो गए.