Two Sisters Kidnapped In Ajmer: राजस्थान के अजमेर में दो महिलाओं की किडनैपिंग का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि ये दोनों आपस में बहनें हैं और इनकी उम्र करीब 70 साल के आसपास है. जानकारी के मुताबिक शुक्रवार (14 सितंबर) को संपत्ति विवाद को लेकर 4 लोगों ने दो बुजुर्ग बहनों का कथित तौर पर उनके घर से अगवा कर लिया.


पुलिस ने अगवा किए जाने की सूचना पर तुरंत कार्रवाई शुरु करते हुए आरोपियों को ट्रैक कर लिया और दोनों महिलाओं को किडनैपर के चंगुल से छुड़ा लिया. किडनैपर ने महिलाओं के साथ मारपीट की और धमकी भी दी. पुलिस ने फिलहाल 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो फरार हैं.


अजमेर में 4 लोगों ने दो बुजुर्ग बहनों को किया अगवा


एनडीटीवी की एक रिपोर्ट के मुताबिक 70 साल की उम्र वाली इन महिलाओं को पुलिस ने उनके पड़ोसियों द्वारा शूट किए गए वीडियो की मदद से किडनैपर को ट्रैक कर लिया और घंटे भर के भीतर दोनों को बचा लिया. स्थानीय लोगों की ओर से रिकॉर्ड की गई एक छोटी वीडियो क्लिप में, चार लोगों को दिल्ली रजिस्ट्रेशन नंबर वाली एक कार में महिलाओं को अगवा करते हुए देखा गया. 


वीडियो की मदद से पुलिस ने किया ट्रैक


जानकारी के मुताबिक जिन दो बुजुर्ग महिलाओं को अगवा किया गया उनका नाम रमा जैन और कुमकुम जैन है. स्थानीय लोगों के काफी अलर्ट होने की वजह से पुलिस को वीडियो के जरिए अगवा महिलाओं को ट्रैक करने में काफी मदद मिली. बताया जा रहा है कि घटना के बाद लोगों ने तुरंत पुलिस को सतर्क किया और वीडियो उनके साथ साझा किया था.


पुलिस ने दोनों महिलाओं को छुड़ाया


पुलिस ने रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट की मदद से आरोपियों का पता लगाया और दोनों महिलाओं को उनके चंगुल से छुड़ाने में कामयाबी हासिल की. दोनों पीड़ित बहनों ने आरोप लगाया कि मोहम्मद आदिल शेख नाम के एक व्यक्ति और उसके सहयोगियों ने उन्हें उनकी पैतृक संपत्ति के फर्जी दस्तावेज बनाने और उस पर कब्जा करने के लिए ले गए. उन्होंने यह भी कहा कि शेख ने उनसे यह कहते हुए पैसे की मांग की कि उन्होंने विवादित संपत्ति पर 2 करोड़ रुपये खर्च किए हैं.


ये भी पढ़ें:


Rajasthan: शेखावटी की हवेलियां 'वर्ल्ड हेरिटेज साइट्स' में होंगी शामिल? डिप्टी सीएम दीया कुमारी का बड़ा ऐलान