Ajmer Urs 2022: सीएम अशोक गहलोत ने सोनियां गांधी की ओर से अजमेर शरीफ दरगाह में पेश की चादर, जानें- किसने पढ़ा संदेश
Khwaja Moinuddin Chishti Dargah: सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने अजमेर में ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia gandhi) की ओर से चादर पेश की है.
Rajasthan CM Ashok Gehlot offered Chadar at Ajmer Sharif Dargah: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने रविवार को अजमेर में ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती (Khwaja Moinuddin Chishti) की दरगाह में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia gandhi) की ओर से चादर पेश की. सीएम ने ख्वाजा साहब के 810वें सालाना उर्स में अकीदत के फूल चढ़ाकर देश-प्रदेश में खुशहाली और अमन की दुआ भी मांगी. सीएम गहलोत के साथ कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अजय माकन, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी अल्प संख्यक विभाग के अध्यक्ष इमरान प्रतापगढ़ी सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.
इमरान प्रतापगढ़ी ने पढ़ा सोनिया गांधी का संदेश
दरगाह में जियारत यासिर गुर्देजी ने करवाई. अंजुमन के वाहिद अंगारा सहित संस्था के पदाधिकारियों ने गणमान्य व्यक्तियों का इस्तकबाल किया. इस अवसर पर इमरान प्रतापगढ़ी ने सोनिया गांधी का संदेश पढ़कर सुनाया. सोनिया गांधी ने अपने संदेश में कहा कि इंतेहाई अकीदत व एहतराम के साथ मैं ख्वाजा गरीब नवाज मोइनुद्दीन चिश्ती अजमेरी (रह) के 810वें उर्स मुबारक के मौके पर अपनी और पूरी कांग्रेस पार्टी की जानिब से ख्वाजा की बारगाह में चादर रवाना करते हुए खुद को बेहद खुशकिस्मत पा रही हूं. उन्होंने कहा कि, ''खयाल रहे कि पुरखुलूस जज्बात और अकीदत के साथ सुल्तान उल हिंद के आस्ताना मुबारक पर चादर चढ़ाई जाती है. चादर चढ़ाने का यह हसीन मौका हमारे वतन की गंगा-जमुनी तहजीब, कौमी एकता, आपसी भाईचारा, प्यार व मोहब्बत, अदब और रवादारी की अलामत है. इससे पूरी दुनिया को यह पैगाम जाता है कि हिन्दुस्तान में कौमी इत्तेहाद और भाईचारा की जड़ें इन्तेहाई गहरी हैं. यह रिवायत हमारे मुल्क का कीमती सरमाया है, जिसकी हिफाजत करना हम सबका फर्ज है.'' उन्होंने कहा, ''यकीनन मुल्क आज एक मुश्किल दौर से गुजर रहा है. कोरोना जैसी वबा ने आलमी पैमाने पर इंसानियत को इबरत-अंगेज हालात से दो-चार कर रखा है.''
On the occasion of 810th Urs of Khwaja Moinuddin Chishti, offered Chadar on behalf of Congress President Smt. Sonia Gandhi ji at Ajmer Sharif Dargah and prayed for peace and harmony in the nation
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) February 6, 2022
1/2 pic.twitter.com/yXIopjhy52
हमेशा बरकरार रहे गंगा-जमुनी तहजीब
सोनिया गांधी ने अपने संदेश में ये भी कहा कि, ''आइए, हम सब मिलकर ख्वाजा की बारगाह में हाथ उठाकर दुआ करें कि मुल्क के अंदर अमन, शांति, प्यार व मोहब्बत, जम्हूरियत और सदियों पुरानी गंगा-जमुनी तहजीब हमेशा बरकरार और कायम रहे. हम दुआ करें कि अमन के दुश्मनों की तमाम साजिशें नाकाम हों. मुझे पूरा भरोसा है कि दुआ के लिए उठे हाथ खुदा की जात से कुबूलियत जरूर हासिल करेंगे.''
ये भी पढ़ें: