Urs in Ajmer Sharif Dargah: राजस्थान (Rajasthan) के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) की ओर से ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती (Khwaja Moinuddin Chishti) के 811वें सालाना उर्स के मौके पर अजमेर (Ajmer) स्थित ख्वाजा साहब के आस्ताने पर बुधवार को चादर पेश की गई. राजस्थान वक्फ बोर्ड अध्यक्ष डॉ. खानू खान बुधवाली ने दरगाह में जियारत कर सीएम की चादर और अकीदत के फूल पेश किए. इस दौरान पूर्व मंत्री नसीम अख्तर इंसाफ और हाजी कय्यूम खान भी मौजूद रहे. सैय्यद वाहिद अंगारा चिश्ती ने चादर पेश करवाई. इसके बाद बुधवाली ने सीएम गहलोत का पैगाम पढ़कर सुनाया.


सीएम गहलोत ने भेजा यह पैगाम

मुख्यमंत्री ने अपने पैगाम में कहा कि हिन्दुस्तान की सरजमीं को हजरत ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती गरीब नवाज जैसे ओलियाओं ने हमेशा खुदाई खिदमत और रुहानी तालीमात से दुनिया को फैजयाब किया है. गरीब नवाज ने समाज के कमजोर, गरीब और बेसहारा लोगों की खिदमत करने, एक-दूसरे के साथ आपसी भाईचारा कायम रखने, मुल्क की बेहबूदी और परवरदिगार की इबादत करने पर जोर दिया.


ख्वाजा गरीब नवाज जैसी अजीमुश्शान हस्ती के आस्ताने पर न सिर्फ हिन्दुस्तान, बल्कि दुनिया के दूसरे मुल्कों से जायरीन उर्स के मौके पर अकीदत के साथ अपनी मन्नत लेकर तशरीफ लाते हैं. मुझे उम्मीद है कि उर्स मुबारक के मौके पर आने वाले तमाम जायरीन गरीब नवाज की रुहानी तालीमात हासिल कर अमन, चैन, खुशहाली और भाईचारे का पैगाम दूर-दूर तक फैलाएंगे. मुख्यमंत्री ने उर्स मुबारक के मौके पर यहां तशरीफ लाने वाले तमाम जायरीन का इस्तकबाल करते हुए उर्स की कामयाबी के लिए दुआ की.


सीएम पेश करेंगे सोनिया गांधी की चादर

मुख्यमंत्री गहलोत आगामी 27 जनवरी को अजमेर उर्स (Ajmer Urs 2023) में शिरकत करने पहुंचेंगे. इस मौके पर वे यहां ख्वाजा की मजार पर कांग्रेस नेता सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) की तरफ से भेजी गई चादर पेश करेंगे. शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद सीएम के दरगाह पहुंचने का कार्यक्रम है. उर्स के दौरान प्रशासन अलर्ट है. सुरक्षा के लिए चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल को तैनात किया गया है.


ये भी पढ़ेंः Rajasthan: चुनावी साल, OPS नहीं बन रहा ढाल, सरकारी कर्मचारी 1 मार्च से करेंगे हड़ताल