Ajmer Urs 2023: ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती का 811वां सालाना उर्स, राज्यपाल सहित कई VIP की भेजी चादर चढ़ी
अजमेर में ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती का सालाना उर्स शुरू है. राज्यपाल कलराज मिश्र ने राजभवन से दरगाह पर पेश करने के लिए चादररवाना की. इसके साथ ही छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल ने भी चादर और फूल भेजे.
Urs in Ajmer Sharif Dargah: ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती (Khwaja Moinuddin Chishti) के 811वें सालाना उर्स के मौके पर राजस्थान (Rajasthan) के अजमेर (Ajmer) में स्थित विश्व प्रसिद्ध दरगाह में हर रोज वीआईपी चादर चढ़ रही है. मंगलवार को राज्यपाल कलराज मिश्र (Kalraj Mishra) ने राजभवन से चादर भिजवाई. राज्यपाल के प्रमुख विशेषाधिकारी गोविंदराम जायसवाल ने मजार शरीफ पर पहुंचकर राज्यपाल की तरफ से चादर पेश की. इस दौरान उन्होंने राज्यपाल मिश्र का संदेश भी पढ़कर सुनाया.
घर-घर पहुंचे मोहब्बत का पैगाम
राज्यपाल मिश्र ने अपने संदेश में प्रदेशवासियों के सुखद स्वास्थ्य, खुशहाली और संपन्नता की दुआ करते हुए देश-दुनिया से अजमेर आ रहे जायरीन को मुबारकबाद दी. अपने संदेश में ख्वाजा साहब के अमन और मोहब्बत के पैगाम को घर-घर पहुंचाने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि यतीमों की मदद करने वाले ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती भावात्मक एकता और सौहार्द के प्रतीक हैं.
एक्ट्रेस सोनिया ने चढ़ाई बॉलीवुड की चादर
अजमेर दरगाह शरीफ (Dargah Sharif Ajmer) में फिल्म अभिनेत्री सोनिया शर्मा ने बॉलीवुड (Bollywood) इंड्रस्टी की तरफ से चादर और अकीदत के फूल पेश किए. वे जायरीन के साथ जुलूस के रूप में चादर लेकर पहुंची. जुलूस में मशहूर कव्वालों ने सूफियाना कलाम पेश किए. सोनिया ने ख्वाजा की बारगाह में सजदा कर बॉलीवुड फिल्मों की कामयाबी और सौहार्द के लिए दुआ मांगी. जियारत के बाद खादिम ने उन्हें तबर्रुक भेंट किया.
छत्तीसगढ़ सीएम बघेल ने की दुआ
छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने मंगलवार को अपने निवास से अजमेर शरीफ उर्स के लिए चादर और अकीदत के फूल रवाना किए. इस दौरान सीएम बघेल ने देश और प्रदेश में सुख-समृद्धि और खुशहाली के लिए दुआ मांगी. मुख्यमंत्री ने ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह पर पेश करने के लिए चादर और फूल एल्डरमैन नईम रज़ा और फहीम खान को सौंपे. उनके साथ 40 लोगों का दल यह चादर लेकर अजमेर आएगा. दरगाह शरीफ में चादर पेश कर देश और छत्तीसगढ़ में अमन, खुशहाली, बरकत, आपसी भाईचारा और सांप्रदायिक सौहार्द्र के लिए दुआ करेंगे.
ये भी पढ़ें: Chhattisgarh: बस्तर आयेंगे स्वामी शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती महाराज, बड़े स्तर पर धर्मसभा के आयोजन की तैयारी