Khwaja Moinuddin Chisti Urs 2024: राजस्थान के अजमेर में गरीब नवाज ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती का 812वां उर्स चल रहा है. ऐसे में पीएम मोदी समेत कई बड़ी हस्तियों की तरफ से चादर पेश की जा रही है. इस बीच राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र की तरफ से भी आज ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती के 812वें सालाना उर्स के मौके पर दरगाह शरीफ अजमेर में चादर पेश की गई.


आधिकारिक बयान के अनुसार राज्यपाल के प्रमुख विशेषाधिकारी गोविंदराम जायसवाल ने मजार शरीफ पर पहुंच कर राज्यपाल की तरफ से चादर भेंट की. उनके साथ परिसहाय स्क्वाड्रन लीडर विकास श्योराण भी थे. दरगाह पहुंचने पर पहले राज्यपाल की ओर से जियारत की गई. बाद में राज्यपाल मिश्र के संदेश को पढ़ा गया.


इस संदेश में मिश्र ने कहा है कि ख्वाजा साहब देश की गंगा जमुनी संस्कृति के संवाहक हैं. मिश्र ने अपने संदेश में ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती के अमन और मोहब्बत के पैगाम को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि यतीमों की मदद करने वाले ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती देश की राष्ट्रीय एकता, भाईचारे, सद्भाव और सौहार्द के प्रतीक हैं.


उन्होंने कहा कि ख्वाजा साहब का उर्स भावनात्मक एकता का प्रतीक है. यह सदा अमन और मोहब्बत का पैगाम लेकर आता है. राज्यपाल ने कहा कि भारतीय संस्कृति संत-महात्माओं और पीर पैगम्बरों के जीवन मूल्यों से जुड़ी है.


इससे पहले शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से ख्वाजा की दरगाह में चादर पेश की गई थी. बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी ने पीएम मोदी की तरफ से ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह में चादर भेंट की थी. पीएम मोदी कई सालों से अजमेर उर्स में चादर पेश करते आ रहे हैं और इस साल भी उनकी ओर से चादर पेश की गई.


ये भी पढ़ें


Lok Sabha Election 2024: वागड़ की 9 सीटों पर हुई थी BJP की करारी हार, अब लोकसभा के लिए पार्टी ने बनाया ये खास प्लान