Urs in Ajmer Sharif Dargah: राजस्थान की धार्मिक नगरी अजमेर (Ajmer) में स्थित विश्व प्रसिद्ध गरीब नवाज हजरत ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती (Khwaja Moinuddin Chishti) की दरगाह में इस साल 812वां उर्स का आयोजन किया जा रहा है. यहां आठ जनवरी को दरगाह के बुलंद दरवाजे पर झंडा चढ़ाने की रस्म निभाने के साथ ही यहां हजारों की तादाद में जायरीन पहुंच रहे हैं. इस साल फिर पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान (Pakistan) से जायरीनों का जत्था दरगाह जियारत के लिए भारत (India) आएगा.


पाकिस्तान से 500 जायरीन आएंगे अजमेर
अजमेर जिला कलेक्टर भारती दीक्षित ने बताया कि पाकिस्तानी जत्थे में करीब 500 जायरीन शामिल होंगे. पाक जायरीनों का जत्था आने की खबर के बाद अजमेर प्रशासन, पुलिस महकमा और सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट है. 13 जनवरी को पाक जायरीनों का जत्था अजमेर पहुंचने की उम्मीद है. अजमेर की सेंट्रल गर्ल्स स्कूल में इस जत्थे के लिए आवास और अन्य व्यवस्थाएं की जा रही है.


हर साल आते हैं पाक जायरीन
दरगाह दीवान प्रतिनिधि सैयद नसीरुद्दीन चिश्ती ने मीडिया को बताया कि यह एक बरसों पुराना दस्तूर है. ख्वाजा के उर्स में पाकिस्तान से एक जत्था आता है. इस बार भी पाकिस्तानी जायरीन आने की सूचना मिली है. उनके इंतजामों के लिए प्रशासन ने एक बैठक बुलाकर जानकारी ली और अधिकारियों को उचित दिशा-निर्देश दिए हैं. दरगाह (Dargah Sharif Ajmer) में भी जियारत के लिए माकूल बंदोबस्त किए जाएंगे.


मजार पर चादर चढ़ाकर पढ़ेंगे दुआ
उर्स के दौरान कई देशों से ख्वाजा की मजार पर चादर लाई जाती है. पाकिस्तान से आने वाला जत्था भी चादर लेकर अजमेर पहुंचेगा. जत्थे में शामिल जायरीन अजमेर दरगाह में मजार पर चादर चढ़ाकर सजदा करेंगे और मुल्क में अमन-चैन और आपसी भाईचारा कायम रखने की दुआ पढ़ेंगे. उर्स के दौरान देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस नेता सोनिया गांधी व अन्य नेता भी अपनी तरफ से चादर भेजते हैं.


चांद दिखने पर शुरू होगा उर्स
अजमेर उर्स की विधिवत शुरुआत रजब महीने का चांद दिखाई देने पर 12 या 13 जनवरी की रात से होगी. इससे पहले 8 जनवरी को भीलवाड़ा (Bhilwara) के गौरी परिवार ने दरगाह स्थित बुलंद दरवाजे पर झंडा चढ़ाने की रस्म निभाई. उर्स में दरगाह शरीफ आने वाले जायरीनों के लिए जिला प्रशासन और दरगाह कमेटी ने माकूल बंदोबस्त किए हैं. इस साल उर्स में 2.5 से 3.5 लाख जायरीन और हजारों वाहन आने की उम्मीद जताई जा रही है. सुरक्षा के लिए बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात किए हैं.


ये भी पढ़ें


Kota News: 'जो राम का नहीं, किसी काम का नहीं...', राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का न्योता ठुकराने से नाराज कार्यकर्ताओं ने छोड़ी कांग्रेस