Ajmer News:अजमेर की विश्व प्रसिद्ध  मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह का 813वां उर्स शुरू हो चुका है. देश-विदेश से लोग यहां चादर चढ़ाने आ रहे हैं. उर्स के इस मौके पर शामिल होने के लिए पाकिस्तान से 89 जायरीनों का जत्था मंगलवार तड़के 3 बजे अजमेर पहुंचा. चेतक एक्सप्रेस ट्रेन से आए इस जत्थे में 89 जायरीनों के साथ पाकिस्तान दूतावास के दो अधिकारी भी शामिल हैं.


इस बार पाकिस्तान से आए जायरीनों के लिए सुरक्षा के जबरदस्त इंतज़ाम किए गए हैं. सुरक्षा एजेंसियों ने मैन टू मैन मार्किंग के आधार पर सुरक्षा इंतज़ाम किए हैं.  दो साल पहले पाकिस्तान से आए जायरीन में से दो अचानक गुम हो गए थे  जिसकी वजह से सुरक्षा एजेंसियों के हाथ पांव फूल गए थे. इस बार सुरक्षा एजेंसियां इसे लेकर काफी सतर्क हैं.


पाकिस्तानी जत्थे के अजमेर पहुंचने पर सुरक्षा का घेरा इसी आधार पर नज़र आया. सभी पाक जायरीन की गहन जांच की गई और कड़ी सुरक्षा के बीच रोडवेज बसों के जरिए उन्हें सेंट्रल गर्ल्स स्कूल पहुंचाया गया. प्रशासन ने जायरीनों के ठहरने के लिए इसी स्कूल में विशेष व्यवस्था की है.


जायरीनों ने कहा- वे अजमेर आकर बेहद खुश हैं


सुरक्षाबलों ने पूरे रूट और उनके ठहरने के स्थान पर पुख्ता इंतजाम किए हैं, ताकि जायरीन को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, पाकिस्तान से अजमेर पहुंचे जायरीन रेलवे स्टेशन पर काफी खुश नजर आए. रेलवे स्टेशन पर भारी पुलिस जाप्ते के जायरीनों ने कहा कि वे अजमेर आकर बेहद खुश हैं और यहां पूरी दुनिया के लिए अमन शांति की दुआ मांगेंगे. इसके साथ ही जायरीनों ने कहा कि दोनों देशों के बीच बहुत अच्छे ताल्लुकात हैं. ये और बेहतर बनें, इसके लिए हम सभी दुआ करेंगे. इसके साथ ही भारत और पाकिस्तान में अमन-चैन बना रहे इसके लिए ख्वाजा के दर पर चादर चढ़ाएंगे. 


उन्होंने कहा कि हम बेहद खुशकिस्मत हैं कि हमें ख्वाजा के दर आने का मौका मिला. अजमेर में पुलिस और प्रशासन के पुख्ता इंतजाम देखकर जायरीन काफी प्रसन्न नजर आए. उन्होंने अजमेर शहर को काफी खूबसूरत और अजमेर के लोगों को नेक दिल वाला बताया. उन्होंने कहा कि हमें यहां तक पहुंचने में किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा है. वहीं रेलवे स्टेशन पर कड़ी सुरक्षा के बीच सभी को रिसीव कर सेंट्रल गर्ल्स स्कूल भेजा गया. 


सीआईडी जोन की ओर से स्कूल के प्रवेश द्वार पर सुरक्षा का कड़ा इंतजाम किया गया है. स्कूल के प्रवेशद्वार और छत पर हथियारबंद सुरक्षाकर्मी तैनात किए हैं. दो डोरफ्रेम मेटल डिटेक्टर लगाए गए हैं. कैंप से बाहर निकलने वाले पाक जायरीन का ऑनलाइन रिकॉर्ड रखा जाएगा. एसपी वंदिता राणा ने बताया कि पाक जायरीन की सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. सेंट्रल गर्ल्स स्कूल से दरगाह आने-जाने वाले रास्ते में भी पुख्ता सुरक्षा इंतजाम हैं. 


200 से ज्यादा पुलिस अधिकारी और जवान तैनात


इसके लिए 200 से ज्यादा पुलिस अधिकारी और जवान तैनात हैं.अजमेर में ख्वाजा गरीब नवाज का उर्स दुनियाभर के श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र है. इस उर्स के दौरान न केवल देश से, बल्कि विदेशों से भी हजारों जायरीन यहां आते हैं. प्रशासन ने उर्स के दौरान सुरक्षा और व्यवस्था को लेकर पुख्ता इंतजाम किए हैं. मंगलवार को इसी कड़ी सुरक्षा के बीच पाक जायरीनों ने दरगाह में चादर पेश की. पाक जायरीन दस जनवरी तक अजमेर में रुकने वाले हैं और बुधवार को अजमेर के बाजारों में खरीददारी करेंगे.


पाक जत्थे में शामिल हर जायरीन के साथ अटैच किए गए सुरक्षाकर्मी ना सिर्फ़ पूरे वक्त उनके साथ रहकर उनकी तमाम गतिविधियों पर नज़र रखने वाले हैं बल्कि उनकी खरीददारी पर भी वो पूरी निगाह रखेंगे. पाक जायरीन क्या अजमेर के बाज़ारों से क्या ख़रीदकर अपने देश ले जाने वाले हैं उसकी पूरी सूची खुफिया विभाग तैयार करवायेगा.


इसे भी पढ़ें: Rajasthan: सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर पर भजनलाल सरकार मेहरबान, 7 हजार फॉलोवर्स वालों को हर महीने मिलेंगे इतने रुपये