Ajmer Discom: विद्युत सुधारों के क्षेत्र में अग्रणी अजमेर विद्युत वितरण निगम ने एक बार फिर उच्च कीर्तिमान को छुआ है. डिस्कॉम प्रबंध निदेशक एन.एस. निर्वाण ने अजमेर में हाईटेक मीटर लैब व सीटीपीटी टेस्ट बैंच का शुभारंभ किया है. इसके साथ ही अजमेर निगम अब देश के उन अग्रणी डिस्कॉम में शामिल हो गया है, जहां यह उच्च स्तरीय सुविधा उपलब्ध होगी.


अजमेर डिस्कॉम में बढ़ी सुविधाएं
अजमेर विद्युत वितरण निगम के प्रबंध निदेशक एन.एस. निर्वाण ने बताया कि निगम स्तर पर मीटर्स की गुणवत्ता जांच के लिए अजमेर मुख्यालय पर हाईटेक मीटर टेस्टिंग लैब शुरू की है. यह आईएसओ की पालना में एन.ए.बी.एल. द्वारा प्रमाणित निगम की एक मात्र टेस्टिंग एवं कैलिब्रेशन लैब है. यहां पर राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप मीटर्स की जांच सुविधा उपलब्ध रहेगी. इस हाईटेक मीटर टेस्टिंग लैब की क्षमता वृद्धि एवं अधिक गुणवत्ता पूर्ण मीटर जांच के लिए निगम स्तर पर 0.02 शुद्धता क्लास की संपूर्ण ऑटोमेटिक मीटर टेस्टिंग बैंच खरीद की है. इससे निगम के इलेक्ट्रॉनिक एवं स्मार्ट मीटर्स की उच्च स्तरीय जांच की सुविधा होगी. हाईटेक मीटर टेस्टिंग लैब अजमेर को आरईआरसी द्वारा अजमेर निगम क्षेत्र मीटर जांच के लिए अधिकृत किया है. इसमें निगम क्षेत्र के उपभोक्ताओं के मीटर जांच में सुविधा मिलेगी.


डिस्कॉम के तीन जोन में टेस्ट बेंच
प्रबंध निदेशक ने मीटर बेंच के अलावा उच्च शुद्धता (0.005) वाले भारतीय मानक के आधार पर टेस्टिंग करने वाली सीटीपीटी टेस्ट बेंच का भी मदार स्थित सहायक अभियंता (मीटर लैब) में शुभारंभ किया है. इस प्रकार की 3 बैंच अजमेर डिस्कॉम के तीनों जोन पर स्थापित की है. इन बेंच की सहायता से उच्च गुणवत्ता वाली टेस्टिंग की सेवाएं निगम के उपभोक्ताओं को उपलब्ध करवाई जा सकेगी. इसके अलावा अधिक क्षमता के साथ कार्य का कियान्वन किया जा सकेगा. इस शुद्धता क्लास की तीनों डिस्कॉम के तहत यह पहली टेस्ट बेंच है.


ऐसी टेस्ट बेंच पूरे देश में नहीं
निर्वाण के मुताबिक, पूरे भारत में इससे अधिक शुद्धता क्लास की टेस्ट बेंच स्थापित नहीं है. सी.पी.आर.आई., इरडा व सभी एन.ए.बी.एल. लेब में इसी शुद्धता क्लास की सीटीपीटी टेस्ट बेंच स्थापित है. अजमेर डिस्कॉम अपने उपभोक्ताओं को उच्च गुणवत्ता वाली बिजली आपूर्ति और टेस्टिंग की बेहतर सेवा देने के लिए हमेशा से प्रतिबद्ध है. इस अवसर पर टीए टू एमडी राजीव वर्मा सहित निगम के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे.


ये भी पढ़ें


Udaipur News: पर्यटन सीजन में पर्यटकों के लिए बुरी खबर! फतहसागर झील में नहीं होगी बोटिंग, ये है वजह


Rajasthan News: राजस्थान के सियासी संकट के बीच हाईकोर्ट ने RCA चुनाव पर लगाई रोक, आज होना था इलेक्शन