अजमेर के रूपनगढ़ में जमीनी विवाद को लेकर दो गुटों में हिंसक झड़प, गोलीबारी में युवक की मौत
Ajmer Crime News: अजमेर के रूपनगढ़ में आज उस समय अफरा तफरी मच गई है, जहां दो पक्षों में जमीन को लेकर विवाद हो गया. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस जाब्ता तैनात है.
Rajasthan News Today: राजस्थान के अजमेर जिले के रूपनगढ़ में रविवार (22 सितंबर) को एक दुकान के निर्माण को लेकर दो गुटों के बीच हिंसक झड़प और गोलीबारी हुई है. इस गोलीबारी में एक युवक की मौत हो गई जबकि एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया. इस घटना के बाद इलाके में अफरा तफरी मच गई. पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.
इस घटना के संबंध में अजमेर ग्रामीण के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार ने बताया कि एक छात्रावास के सामने किए जा रहे दुकान निर्माण को लेकर दो गुटों में विवाद हो गया. इस जमीनी विवाद के दौरान दोनों गुटों ने एक दूसरे पर लाठी- डंडों से हमला किया, इस दौरान एक पक्ष ने गोलियां भी चलाईं, जिसमें एक युवक की मौत हो गई.
गाड़ियों की गई तोड़फोड़
पुलिस ने आगे बताया कि इस दौरान मौके पर मौजूद गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की गई और एक जेसीबी मशीन में आग लगा दी गई है. मृतक के बारे में अधिकारी ने बताया कि गोलीबारी में गोली लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जिसकी पहचान शकील लंगा के रुप में हुई है.
घटनास्थल पर पुलिस बल तैनात
अजमेर ग्रामीण के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार ने बताया कि इस घटना के दौरान नारायण कुमावत (32) घायल हो गया है, जिसे बेहतर इलाज के लिए अजमेर ट्रांसफर किया गया है. उन्होंने बताया कि घटना स्थल पर कानून- व्यवस्था बनाए रखने के लिये अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है.
पुलिस ने बताया कि घटना स्थल पर फिलहाल शांति व्यवस्था कायम है और दोनों पक्ष के लोगों से समझाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि घटना से जुड़े लोगों को चिन्हित कर उनके ठिकानों पर दबिश दी जा रही है. पुलिस आश्वासन दिया है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: आदमखोर के हमले से लोगों में दहशत, उदयपुर में पैंथर ने ली तीन लोगों की जान