IPL 2023: आईपीएल में खेलेगा भरतपुर का आकाश सिंह, चेन्नई सुपर किंग्स ने इतने लाख रुपये में खरीदा
Indian Premier League: भरतपुर के तेज गेंदबाज आकाश सिंह ने 2016 में जयपुर में हुई भंवर सिंह देवड़ा स्मृति टी - 20 प्रतियोगिता में 4 ओवर में बिना कोई रन दिए 10 विकेट लेकर इतिहास बनाया था.
Indian Premier League 2023: राजस्थान के भरतपुर जिले की नगर तहसील के छोटे से गांव नगला राम रतन के रहने वाले आकाश सिंह का आईपीएल में सलेक्शन हो गया है. आकाश को भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 लाख रुपये में खरीदा है. इससे पहले आकाश सिंह राजस्थान रॉयल्स टीम में भी आईपीएल खेल चुके हैं.
बता दें कि भरतपुर जिले की नगर तहसील के नगला राम रतन में महाराज सिंह के घर 26 अप्रेल 2002 को आकाश सिंह का जन्म हुआ था. आकाश सिंह किसान परिवार से हैं और उनका परिवार खेती बाड़ी पर ही आधारित है. आकाश सिंह माता घरेलू महिला हैं आकाश सिंह का भाई है जिसका नाम लखन है.
135 - 140 की गति से फेंकते हैं गेंद
आकाश बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं और 135 से 140 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से गेंदबाजी करते हैं. बताया गया है की आकाश सिंह खास बात है की वह ऑफ और लेग दोनों तरफ गेंद को स्विंग कराते हैं. आकाश सिंह भारतीय अंडर -19 विश्वकप टीम भी भी खेल चुके हैं उसके बाद राजस्थान रॉयल्स टीम ने 20 लाख में खरीदा था लेकिन आईपीएल में उनको रिजर्व में रखा गया और खेलने का मौका नहीं मिला था.
बिना रन देकर झटके थे 10 विकेट
भरतपुर के तेज गेंदबाज आकाश सिंह ने 2016 में जयपुर में हुई भंवर सिंह देवड़ा स्मृति टी - 20 प्रतियोगिता में 4 ओवर में बिना कोई रन दिए 10 विकेट लेकर इतिहास बनाया था, तभी से आकाश सिंह क्रिकेट में उभर कर आया है. वहीं अब तीन साल के लंबे इंतजार के बाद आकाश सिंह का आईपीएल में चयन हुआ है. आकाश का आईपीएल में चयन होने पर भरतपुर क्रिकेट संघ में खुशी का माहौल है. क्रिकेट संघ द्वारा मिठाई का वितरण कर खुशी मनाई गई.
ये भी पढ़ें