Anant Chaturdashi 2022: राजस्थान (Rajasthan) स्थित कोटा (Kota News) में गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) उत्सव के तहत अनंत चतुर्दशी पर निकलने वाले शोभायात्रा में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले अखाड़ों को हजारों रुपये का इनाम दिया जाएगा. यह घोषणा राज्य सरकार की स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल ने की है. अखाड़ों में करतब, प्रदर्शन के आधार पर श्रेष्ठ तीन अखाड़ों को प्रोत्साहन राशि दी जाएगी. प्रथम आने वाले को 51 हजार, दूसरे को 41 हजार और तीसरे को 31 हजार रुपये की राशि इनाम में दिए जाएंगे. जुलूस में शामिल होने वाले महिला अखाड़ों को 30 हजार की राशि बतौर प्रोत्साहन देंगे. श्रेष्ठ अखाड़ा चयन के लिए एक समिति का गठन किया है.
सड़कों की मरम्मत के निर्देश
स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल ने कोटा जिले के नगर निगम एवं नगर विकास न्यास के अधिकारियों की बैठक लेकर अनंत चतुर्दशी के जुलूस की तैयारियों पर चर्चा की और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि इस आयोजन में कोटा सहित आसपास के नागरिक बड़ी संख्या में भाग लेते हैं. जुलूस मार्ग पर सभी सड़कों की मरम्मत कराकर छाया, पानी, मूर्तियों के विसर्जन के स्थान पर आवश्यक व्यवस्था जिला प्रशासन के सहयोग से समय पर पूरी की जाए. सभी रूटों पर पैचवर्क का काम गुणवत्ता के साथ पूरा किया जाए. यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि सड़कें बार-बार क्षतिग्रस्त न हों.
इन मार्गों पर होगा कार्य
यूआईटी सचिव राजेश जोशी ने बताया कि अनंत चतुर्दशी जुलूस रोड पर कैथूनीपोल से विकास भवन, सुंदर धर्मशाला रोड, गुमानपुरा रोड से सूरजपोल और हिंदू धर्मशाला से बारादरी तक सड़क मार्ग पर नगर विकास न्यास पेचवर्क का कार्य करवाएगा.
यह भी पढ़ेंः
Fish Farming: मछली पालन करने पर सरकार देगी लागत का 60 प्रतिशत अनुदान, जानिए कैसे करें अप्लाई
Bhilwara News: राजस्व मंत्री ने गांवों में किया जनसंपर्क, गिनाई गहलोत सरकार की उपलब्धियां