Rajasthan News: जयपुर में लगा अग्र महाकुंभ, 1 लाख से ज्यादा अग्रबंधुओं ने की शिरकत, कई मंत्रीगण भी हुए शामिल
भरतपुर से लगभग 2500 अग्रबंधु 35 बस 53 निजी वाहनों से अग्र महाकुंभ में शामिल होने के भरतपुर जिला महासभा के मुख्य संरक्षक पूर्व विधायक विजय बंसल ने जयपुर अग्र महाकुंभ में जाने वाले वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
Rajasthan News: राजस्थान में विधानसभा चुनाव को लेकर सभी समाज के लोग अपना शक्ति प्रदर्शन कर रहे हैं. पहले जाट समाज की महापंचायत हुई. उसके बाद ब्राह्मण समाज ने विप्र सम्मेलन में अपना शक्ति प्रदर्शन किया. उसके बाद माली सैनी और कुशवाहा समाज द्वारा भी अपनी शक्ति दिखाई गई. इसी क्रम में रविवार को अग्रवाल बंधुओं द्वारा जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम में अखिल भारतीय अग्रवाल महासभा के नेतृत्व में लाखों की संख्या में अग्र बंधु पहुंचे और अपना शक्ति प्रदर्शन कर सामाजिक सुरक्षा राजनीति में समाज को उचित प्रतिनिधित्व देने की अपील की.
साथ ही सरकार से व्यापारियों को पेंशन का लाभ दिलवाने की मांग की. अग्र महाकुंभ में समाज के वक्ताओं ने राजनीतिक दलों द्वारा अग्रवाल समाज को लोकसभा, विधानसभा एवं राज्यसभा में उचित प्रतिनिधित्व नहीं दिए जाने पर असंतोष व्यक्त किया. भरतपुर जिले से भी लगभग 2500 अग्रबंधु लगभग 35 बस तथा 53 निजी वाहनों से अग्र महाकुंभ में शामिल होने के लिए पहुंचे. भरतपुर जिला महासभा के मुख्य संरक्षक पूर्व विधायक विजय बंसल ने जयपुर अग्र महाकुंभ में जाने वाले सभी वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
लगभग 1 लाख अग्रबंधु पहुंचे जयपुर
जयपुर में अग्रवाल महासभा के तत्वाधान में आयोजित होने वाले अग्र कुंभ में अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन द्वारा विद्याधर नगर स्टेडियम में आयोजित विराट अग्र कुंभ में लगभग 1 लाख अग्र बंधू पहुंचने का एलान किया जा रहा है. इस महाकुंभ में राजस्थान से लगभग एक लाख से अधिक अग्र बंधुओं ने भाग लेकर समाज की एकता, एकजुटता का परिचय दिया. महाकुंभ में अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री गोपाल शरण गर्ग ने सामाजिक सुरक्षा राजनीति में समाज को उचित प्रतिनिधित्व देने की अपील की तथा सरकार से व्यापारियों को पेंशन का लाभ दिलवाने की मांग की. अग्र महाकुंभ में समाज के वक्ताओं ने राजनीतिक दलों द्वारा अग्रवाल समाज को लोकसभा, विधानसभा एवं राज्यसभा में उचित प्रतिनिधित्व नहीं दिए जाने पर असंतोष व्यक्त किया. महाकुंभ में भरतपुर एवं धौलपुर जिले के सभी अग्रबंधु महिला, पुरुष एवं युवाओं का जिला अग्रवाल महासभा द्वारा बैज एवं पटका पहनाकर स्वागत किया गया.
कई मंत्री और पूर्व मंत्रियों ने की शिरकत
विराट अग्र महाकुंभ कार्यक्रम में राजस्थान सरकार में मंत्री डॉक्टर सुभाष गर्ग तथा मुख्य संरक्षक पूर्व विधायक विजय बंसल संरक्षक मंडल के सदस्य पूर्व मंत्री मदन मोहन सिंघल कामा, विद्यापीठ अध्यक्ष कृष्ण कुमार अग्रवाल, व्यापार महासंघ जिला अध्यक्ष संजीव गुप्ता, बृजेश अग्रवाल, सुभाष जिंदल,देवेंद्र चामड़, जिला अग्रवाल महासभा के जिलाध्यक्ष अनुराग गर्ग अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज जिंदल महामंत्री हेमराज गोयल, कोषाध्यक्ष विनोद सिंघल अग्र महाकुंभ संयोजक भारत भूषण अग्रवाल, महिला जिला अध्यक्ष विनीता गुप्ता एवं अग्रवाल समाज नदबई, नगर, डीग, कामां, जुरहरा, गोपालगढ़, सीकरी, कुम्हेर, बयाना,भुसावर, उच्चैन, रूपवास, रुदावल, हलेना एवं भरतपुर शहर की सभी इकाई से भारी संख्या में समाज बंधुओं ने बढ़ चढ़ कर अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई.