Ranthambore: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार इन दिनों अपनी फैमिली के साथ राजस्थान के रणथंभौर में क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं. हाल ही में उन्होंने अपनी नौ साल की बेटी नितारा की एक वीडियो फैन्स के साथ शेयर की है. अक्षय की इस वीडियो को फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं.


अक्षय ने शेयर किया बेटी के साथ वीडियो


अक्षय ने ये वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है. जिसमें अक्षय गाय को कुछ खिलाते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं अक्षय के साथ उनकी बेटी नितारा भी दिख रही है जो पहले गाय के पास जाती और फिर डरकर उससे दूर हो जाती है. वीडियो में अक्षय येलो कलर की हुडी पहनी हुई नजर आ रहे हैं. वहीं नितारा ने पीच कलर की स्वेटशर्ट और मैचिंग पैंट्स पहनी हुई है. वीडियो के बैकग्राउंड में अक्षय की फिल्म सूर्यवंशी का गाना मेरे यारा बजता हुआ सुनाई दे रहा है.



कैप्शन में लिखी खास बात


इस वीडियो को शेयर करते हुए अक्षय ने लिखा कि, मिट्टी की खुशबू, गया को चारा देना, पेड़ों की ठंडी हवाएं... एक अलग ही खुशी है अपने बच्चे को ये सब महसूस करवाने में. अब बस कल उसे जंगल में टाइगर भी दिख जाए तो सोने पे सुहागा होगा.



जंगल सफारी में अक्षय को दिखा बाघ


वहीं इसके बाद अक्षय ने एक और वीडियो शेयर किया है. वीडियो में जंगल में घूमता हुआ बाघ दिखाई दे रहा है. इसे वीडियो को शेयर करते हुए अक्षय ने लिखा कि, सोने पे सुहागा मांगा था, ये तो उस से भी बढ़ कर हो गया.आज इस राजसी सुंदरता को देखकर बिल्कुल मोहित हो गया. मिशन रणथंभौर पूरा किया.


इमरान के साथ इस फिल्म में दिखेंगे अक्षय


वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में अक्षय ने इमरान हाशमी के साथ अपनी नई फिल्म ‘सेल्फी’ की घोषणा की है. बता दें कि सेल्फी मलयालम फिल्म ड्राइविंग लाइसेंस का हिंदी रीमेक है, जिसमें पृथ्वीराज और सूरज वेंजारामुडु मुख्य भूमिकाओं में हैं.


ये भी पढ़ें-


Rajasthan News: राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार का बड़ा फैसला, अल्पसंख्यकों के विकास पर 98.55 करोड़ रुपये करेगी खर्च


Dras News: शून्य से भी कम तापमान में भी बिजली विभाग के कर्मचारियों ने कर दिखाया ये काम, सभी कर रहे तारीफ