Udaipur: उदयपुर में IPL की तर्ज पर शुरू होगा कल से T-20, इंडियन क्रिकेटर रवि बिश्नोई आजमाएंगे बल्ला
Rajasthan News: देशभर से 10 टीमें मेवाड़ कप टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग लेने उतर रही हैं. रविवार को इंडियन क्रिकेटर रवि बिश्नोई भी क्रिकेट टूर्नामेंट में बल्ला आजमाएंगे.
![Udaipur: उदयपुर में IPL की तर्ज पर शुरू होगा कल से T-20, इंडियन क्रिकेटर रवि बिश्नोई आजमाएंगे बल्ला All India Mewar Cup T-20 Cricket Tournament in Udaipur from 5 February Ravi Bishnoi will also play ANN Udaipur: उदयपुर में IPL की तर्ज पर शुरू होगा कल से T-20, इंडियन क्रिकेटर रवि बिश्नोई आजमाएंगे बल्ला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/04/5bed8bed9ef1369e8a27af5b6afe29471675533784991211_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Udaipur News: उदयपुर में कल से आइपीएल (IPL) की तर्ज पर टी- 20 (T-20) मैच शुरू होने जा रहा है. इंडियन क्रिकेट टीम, आइपीएल और रणजी में खेल चुके प्लेयर टूर्नामेंट खेलेंगे. मेवाड़ क्रिकेट संगठन की तरफ से ऑल इंडिया लेवल का मेवाड़ कप टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट फील्ड क्लब मैदान पर आयोजित होगा. टूर्नामेंट शुरू होने से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस को इंडियन टीम के खिलाड़ी रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) ने संबोधित किया. उन्होंने कहा कि मेवाड़ कप टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट से उभरते हुए खिलाड़ियों को एक प्लेटफॉर्म मिलेगा.
रवि बिश्नोई भी टूर्नामेंट में आजमाएंगे बल्ला
टूर्नामेंट के आयोजक राजस्थान रणजी खिलाडी चंद्रपाल सिंह, बिलाल अख्तर एवं हर्षित धायभाई ने बताया कि रविवार को इंडियन क्रिकेटर रवि बिश्नोई भी क्रिकेट टूर्नामेंट में बल्ला आजमाएंगे. उन्होंने आगे बताया कि टूर्नामेंट का मुख्य उद्देश्य उदयपुर के उभरते खिलाड़ियों को उच्च स्तरीय प्रतियोगिता जैसा माहौल प्रदान करना और राष्ट्रीय खिलाड़ियों के अनुभवों से लाभ प्राप्त कराना है. उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता की दस टीमें भाग लेगी देशभर से आएगी. टीमों को दो ग्रुप में रखा गया है.
प्रतियोगिता की विजेता टीम को 1.5 लाख
प्रत्येक टीम अपने ग्रुप की बाकी चार टीमों से राउंड रोबिन लीग मैच खेलेगी. प्रत्येक ग्रुप की दो सर्वश्रेष्ठ टीम सेमीफाइनल के लिए प्रवेश करेगी. प्रतियोगिता की विजेता टीम को 1.5 लाख रुपए और उपविजेता टीम को 75 हजार रुपए की राशि प्रदान की जाएगी. प्रत्येक मैच के मैन ऑफ द मैच को आकर्षक गिफ्ट हैम्पर दिया जायेगा. प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी, सर्वश्रेष्ठ बैट्समैन, गेंदबाज के साथ ही दोनों टीमों के खिलाडियों को व्यक्तिगत पुरस्कार, विजेता और उपविजेता टीम को आकर्षक ट्रॉफी भी प्रदान की जाएगी. सम्पूर्ण टूर्नामेंट आईपीएल की तर्ज पर खेला जायेगा. टूर्नामेंट में आईसीसी (ICC) कमेंटटर और बीसीसीआई (BCCI) के अंपायरों की भी सेवा उपलब्ध रहेगी.
Rajasthan CET: 5 और 11 फरवरी को होगी परीक्षा, परीक्षार्थियों को बस में फ्री यात्रा का ऐसे मिलेगा लाभ
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)