Alwar: अलवर के जवाहर नवोदय विद्यालय में 17 बच्चों को फूड पॉइजनिंग, खाने की क्वालिटी की होगी जांच
Alwar News: अलवर के जवाहरलाल नवोदय विद्यालय में फूड पॉइजनिंग से 17 बच्चों की गुरुवार को तबीयत खराब हो गई. बच्चों को सेटेलाइट अस्पताल में भर्ती कराया गया.
Jawaharlal Navodaya Vidyalaya: अलवर जिले के खैरथल कस्बे में स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में फूड पॉइजनिंग होने से अचानक 17 बच्चों की तबीयत बिगड़ गई. जिससे अफरा तफरी मच गई. कई बच्चों की हालत ज्यादा खराब हो गई जिसे गंभीर हालत में कस्बे के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया. जानकारी के अनुसार बच्चों ने सुबह चपाती और राजमा चावल खाये थे. खाने के बाद बच्चों की तबीयत अचानक खराब होने लगी. उन्हें उल्टी और दस्त शुरू हो गए थे. कई बच्चों की तबीयत ज्यादा खराब होने पर उन्हें तुरंत अस्पताल में लाया गया था जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार करते हुए कई बच्चों को दवाइयां देकर घर भेज दिया.
बच्चे सेटेलाइट अस्पताल में भर्ती
अलवर जिले के खैरथल कस्बे में मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा संचालित जिले के एक मात्र जवाहर नवोदय विद्यालय में गुरुवार को यह हादसा सामने आया. जहां फूड पॉइजनिंग होने से 17 बच्चे बीमार हो गए थे. जिनको देर शाम गंभीर हालत में कस्बे के अस्पताल में भर्ती कराया गया.
खाने की गुणवत्ता की कराई जा रही जांच
सभी बच्चों को रात भर अस्पताल में ही रखा गया. सभी बच्चों की उम्र 11 से 16 वर्ष बताई जा रही है. डॉ. नितिन शर्मा ने बताया कि कल नवोदय विद्यालय के 17 बच्चे उल्टी और दस्त से पीड़ित होकर आए थे. इनको भर्ती कर उपचार किया गया. जिनको आज सुबह छुट्टी दे दी गई थी. बच्चों की हालत खतरे से बाहर है. नवोदय विद्यालय में जाकर सभी बच्चों को चेक किया गया है. स्कूल प्रबंधन द्वारा खाने की गुणवत्ता की भी जांच कराई जा रही है.
ये भी पढ़ें-