Alwar News: राजस्थान के अलवर जिले में गर्मी के मौसम में राहत पाने के लिए कई लोगों ने कुल्फी खाई, लेकिन यही कुल्फी आफत का कारण बन गई. दरअसल, राजगढ़ रैणी पंचायत समिति के भुलेरी ग्राम पंचायत के खुर्द में दूषित मावे से बनी कुल्फी खाने से बच्चों सहित करीब 60 लोग बीमार हो गए. सभी को इलाज के लिए राजगढ़, रैणी और बांदीकुई अस्पतालों में एडमिट कराया गया. इनमें से 7 बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है और उन्हें अलवर और जयपुर रेफर कर दिया गया है.
खुर्द गांव निवासी लल्लूराम मीना, हरिओम मीना आदि ने बताया कि गुरुवार देर शाम एक व्यक्ति मावे से बनी कुल्फी बेचने आया था, जिसे बच्चों समेत 60 लोगों ने खरीदकर खाया. करीब 2 घंटे के बाद सभी को उल्टी, दस्त और पेट दर्द की शिकायत होने लगी. उन्हें इलाज के लिए राजगढ़ चिकित्सालय लाया गया. इन 60 लोगों में से लव, इंदु,रवि, पुलकित और दिव्या को प्राथमिक उपचार के बाद राजगढ़ से अलवर रेफर कर दिया गया.
10 लोग बांदीकुई अस्पताल में भर्ती
वहीं, विजय, प्रिया, पवन, मयंक, आशाराम, अजय, विष्णु, लव, मनीषा, राहुल, अंशु, प्रकाश, अनुष्का, मयंक, गिलकेश, प्रियांशु सहित 44 का राजगढ़ चिकित्सालय में उपचार जारी है. इसके अलावा करीब 10 जनों का इलाज बांदीकुई चिकित्सालय में चल रहा है. इनमें से भी दो लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है और उन्हें जयपुर रेफर कर दिया गया है.
बच्चों से जुटाई जा रही जानकारी
वहीं, रैणी चिकित्सालय में करीब 8 जनों का इलाज जारी है. सूचना मिलते ही चिकित्सकों की टीम पीड़ितों का उपचार करने में जुटी हुई है. चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ. रमेश मीना चिकित्सालय में कैंप किए हुए हैं. उनके निर्देशन में मेडिकल टीम इलाज में लगी है. मामले की सूचना मिलते ही डीएसपी हरिराम मीना, थानाधिकारी रामजीलाल मीना, एएसआई हीरालाल पुलिस जाप्ते के साथ चिकित्सालय पहुंचे और पीड़ित बच्चों से जानकारी जुटाई. दूषित आईसक्रीम खाने से करीब 60 महिला-पुरुष, बच्चे बीमार हो गए हैं.
रिपोर्ट: जुगल गांधी
यह भी पढ़ें: Rajasthan: BJP सांसद ने CM अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप, बोले- ED को सौंपेंगे 'सबूत'