(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Alwar News: पूर्व कलेक्टर नन्नूमल पहाड़िया हुए गिरफ्तार, ACB ने दलाल को भी रिश्वत देते पकड़ा
अलवर एसीबी ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए अलवर के पूर्व कलेक्टर नन्नूमल पहाड़िया और एक आरएएस अधिकारी सेटलमेंट ऑफिसर अशोक सांखला को गिरफ्तार किया है.
Rajasthan News: अलवर एसीबी (Alwar ACB) ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए अलवर के पूर्व कलेक्टर नन्नूमल पहाड़िया और एक आरएएस अधिकारी सेटलमेंट ऑफिसर अशोक सांखला को गिरफ्तार किया है. उनके साथ एक दलाल नितिन शर्मा को पांच लाख की रिश्वत के साथ गिरफ्तार किया गया है. पूर्व अलवर जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाड़िया, अशोक सांखला और उनका दलाल प्राइवेट व्यक्ति से पांच लाख रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार हुए हैं.
क्या है मामला
अलवर एसीबी द्वारा शनिवार को करते हुये नन्नूमल पहाड़िया आईएएस, पूर्व जिला कलक्टर और अशोक साखला सैटलमेंट ऑफिसर कम राजस्व अपीलीय प्राधिकारी आरएएस को गिरफ्तार किया. उनके साथ दलाल नितिन शर्मा प्राइवेट व्यक्ति सहित परिवादी से पांच लाख रुपये रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के एएसपी विजय सिंह ने बताया कि एसीबी को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई. जिसमें बताया गया कि उसकी फर्म द्वारा करवाये जा रहे हाइवे निर्माण कार्यों को निर्बाध रूप से चलने देने की एवज में मासिक के रूप से रिश्वत मांगी जा रही है.
किसने की कार्रवाई
रिश्वत के लिए आईएएस नन्नूमल पहाड़िया, पूर्व जिला कलक्टर और अशोक साखला सैटलमेंट ऑफिसर कम राजस्व अपीलीय प्राधिकारी द्वारा 16 लाख रुपये रिश्वत राशि माग कर परेशान किया जा रहा है. जिस पर एसीबी के अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस दिनेश एनएन के सुपरवीजन में एसीबी अलवर इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय सिंह के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया. आज उप अधीक्षक पुलिस महेन्द्र कुमार और उनकी टीम द्वारा ट्रेप कार्रवाई की गई. उनको जिला कलक्टर आवास से गिरफ्तार किया गया है.
ये भी पढ़ें-