Alwar News: अलवर पहुंचे हॉलीवुड के सुपरस्टार जेरेमी रेनर, अनिल कपूर के साथ की डॉक्यूमेंट्री फिल्म की शूटिंग
Alwar: अलवर में फ्लोराइड युक्त पानी को शुद्ध कर पीने का बनाने के लिए एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म की शूटिंग हुई. इस डॉक्यूमेंट्री के लिए फिल्म स्टार अनिल कपूर और हॉलीवुड स्टार जेरेमी रेनर पहुंचे हैं.
Documentary Film: कस्बा स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लक्ष्मणगढ़, अलवर में फ्लोराइड युक्त पानी को शुद्ध कर पीने युक्त बनाने के लिए एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म की शूटिंग की गई. इस डॉक्यूमेंट्री के लिए फिल्म स्टार अनिल कपूर और हॉलीवुड के जेरेमी रेनर पहुंचे हुए हैं. लक्ष्मणगढ़ के राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल में इस फिल्म का एक भाग शूट किया गया जहां छात्राओं में काफी रोमांच देखा गया. स्टार्स ने भी छात्राओं के साथ देशी खेल लंगड़ी दूज और पेल दूज जैसे खेल भी खेले.
अलवर पहुंचे ये स्टार
एक विदेशी एनजीओ द्वारा यहां एक डॉक्यूमेंटरी शूट की जा रही है. हॉलीवुड एक्टर जेरेमी रेनर 16 मई को अलवर पहुंच गए थे. वहीं अनिल कपूर 17 मई को शाम को अलवर पहुंचे. जहां केसरोली फोर्ट में उन्होंने रात्रि विश्राम किया और सुबह 9 बजे लक्ष्मणगढ़ पहुंचे, जहां फिल्म की शूटिंग की. इस दौरान एनजीओ द्वारा स्कूल के लिए एक बड़ा ट्रक विद प्यूरीफायर वॉटर मशीन के साथ लगभग ₹80 लाख की राशि स्कूल को डोनेट किया जो प्रतिदिन स्कूल को शुद्ध फ्लोराइड रहित पानी उपलब्ध कराएगा. इसका समस्त खर्चा एनजीओ का रहेगा.
मौके पर थी भीड़
फिल्म के अभिनेता अनिल कपूर और जेरेमी रेनर के साथ फिल्म की सूट हुई. प्रातः 8:00 बजे पूरी टीम के साथ फिल्म डायरेक्टर और समस्त स्टाफ किला स्कूल में पहुंच गया. प्रशासन से सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए थे. फिल्म की शूटिंग लगभग 4:00 तक चली. जिसमें स्कूल के विद्यार्थियों के साथ अभिनेता और अभिनेत्रियों ने भी भाग लिया. शूटिंग स्थल पर काफी संख्या में भीड़ मौजूद रही. शूटिंग कंप्लीट होने के बाद फिल्म अभिनेता हेलीकॉप्टर से रवाना हुए.
ये भी पढ़ें-