BJP Leader Was Murdered in Alwar: राजस्थान के अलवर में बीजेपी नेता की बेरहमी से पीट-पीट कर हत्या कर दी गई. बदमाशों ने बीच सड़क पर बीजेपी नेता यासीन खान पर कुल्हाड़ी और दूसरे हथियारों से वार किया. जानकारी के मुताबिक करीब दर्जनभर बदमाशों ने सरेआम बीच सड़क पर सरिया से बीजेपी नेता के कमर पैर तोड़ दिए. बुरी तरह से घायल नेता को इलाज के लिए जयपुर लाया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया.


जानकारी के मुताबिक ये घटना कोटपूतली-बहरोड़ जिले के नारायणपुर थाना क्षेत्र के विजयपुरा गांव की है. जानकारी के अनुसार यासीन खान गुरुवार को बीजेपी नेता परमेंद्र शर्मा और एडवोकेट जितेंद्र शर्मा के साथ किसी काम से जयपुर गए थे. शाम को काम निपटाने के बाद तीनों अलवर के लिए निकले ही थे, इसी दौरान रास्ते में उन पर बदमाशों ने हमला बोल दिया.


यासीन खान की बेरहमी से पीट-पीट कर हत्या


इसी दौरान विजयपुरा गांव के पास बोलेरो और थार जीप में सवार करीब 12 बदमाशों ने इनकी कार को रुकवा लिया. बदमाशों ने यासीन खान को कार से उतारा और पिटाई शुरू की. हमलावार इतनी बेरहमी से यासीन खान की पिटाई कर रहे थे कि उनके साथ मौजूद उनके दो साथी भी उन्हें बचाने की हिम्मत नहीं कर पाए.


बदमाशों ने खान को करीब 15 से 20 मिनट तक बेरहमी से पीटा. इस दौरान उनके हाथ-पैर और कमर तक तोड़ दिए. इसके बाद हमलावर यासीन को वहीं छोड़कर फरार हो गए. घायल यासीन को उनके साथी जयपुर के एसएमएस हॉस्पिटल लेकर पहुंचे. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.


इधर, पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस बारे में अभी तक कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई है. हालांकि, इस घटना के बाद पुलिस ने बदमाशों की तलाशी शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि यासीन खान का ट्रांसपोर्ट का बिजनेस है और वे पिछले करीब 20 साल से बीजेपी से जुड़े हुए थे.


जुगल गांधी की रिपोर्ट


ये भी पढ़ें: कोटा के सरपंचों ने राजस्थान सरकार को दी चेतावनी, बोले- मांग पूरी नहीं हुई तो...