Rajasthan News: राजस्थान के अलवर जिले में आईएएस नंनुमल पहाड़िया और आरएएस अधिकारी अशोक सांखला सहित दलाल नितिन को कल यानी रविवार को एसीबी कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. वहीं दोनों अधिकारियों के घर से मिली तलाशी में महंगी शराब की 35 बोटल्स मिलने के मामले में आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है.
अलवर एसीबी टीम ने कार्यवाही की
अलवर एसीबी टीम ने कार्यवाही करते हुए शनिवार को अलवर निवर्तमान कलेक्टर नंनुमल पहाड़िया और आरएएस अशोक सांखला सहित दलाल नितिन को पांच लाख रुपए की रिश्वत के साथ गिरफ्तार किया था. इस दौरान आरोपियों के घरों में की गई तलाशी में अनेको जमीनों और प्रोपर्टी के कागजात एसीबी के हाथ लगे हैं. इन दस्तावेजों की जांच की जा रही है. दोनों अधिकारियों के घरों से तलाशी में 35 महंगी शराब की बॉटल्स हुई थी. रविवार को एसीबी ने तीनों आरोपियो को 7 मई तक न्यायिक अभिरक्षा में भेजा
यह भी पढ़ें: अटूट प्रेम-105 साल के पति के निधन के पांच घंटे बाद ही सदमे में 101 साल की पत्नी ने तोड़ा दम, एक ही चिता पर अंतिम संस्कार
दोनों अधिकारी महंगी शराब के थे शौकीन
पूर्व जिला कलेक्टर नंनुमल पहाड़िया के घर से एक लाख नकद और 17 महंगी शराब की बोतलें भी मिलीं हैं. जबकि आरएएस अशोक सांखला के घर से भी 18 बोटल्स शराब की मिली. सबसे बड़ी बात ये कि दोनों के घर से लगभग एक जैसी ब्रांड की शराब मिली है, जिनकी अनुमानित कीमत करीब 16 हजार से 60 हजार तक की बताई जा रही है. इस मामले में कोतवाली थाना पुलिस ने निर्धारित मात्रा से अधिक शराब मिलने के मामले में आबकारी अधिनियम के तहत दोनों अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
यह भी पढ़ें: Rajasthan News: फैक्ट्री में मजदूरी का पैसा नहीं मिलने के बाद सीएम से मांगी मौत, जानिए क्या है पूरा मामला